गिले-शिकवे भुलाकर गोविंदा से मिले सलमान खान, ‘धर्मवीर 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर किया थोड़ा सा डांस, VIDEO वायरल

नई दिल्ली: बॉबी देओल और सीएम एकनाथ शिंदे ने कुछ दिनों पहले फिल्म ‘धर्मवीर 2’ के पोस्टर से पर्दा उठाया था. फिल्म 9 अगस्त को मराठी और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म का ट्रेलर दर्शकों का ध्यान खींच रहा है. ट्रेलर लॉन्च के मौके पर फिल्म जगत की तमाम बड़ी शख्सियतें पहुंची थीं, लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान सलमान खान के साथ गोविंदा की मुलाकात ने खींचा, जिनके बीच मनमुटाव की चर्चाएं होती रही हैं.
सलमान खान 20 जुलाई को जब ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे, तो अपनी उपस्थिति से दर्शकों को रोमांचित कर दिया. उन्होंने फोटोग्राफर्स को मुस्कुराते हुए पोज दिए. एएनआई के शेयर किए वीडियो में सलमान खान को ‘धर्मवीर 2’ के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंचे गेस्ट से बातचीत हुए देखा जा सकता है. दिग्गज एक्टर जितेंद्र के साथ गोविंदा भी वहां मौजूद थे, जो राजनीति में एक बार फिर अपना हाथ आजमा रहे हैं.
#WATCH | Maharashtra | Actor Salman Khan attends the ‘Dharmaveer 2’ trailer unveiling ceremony in Worli, Mumbai
Maharashtra CM Eknath Shinde, Mumbai BJP president Ashish Shelar, actors Govinda, Jeetendra and others are also present. pic.twitter.com/bB6foI9E3o
— ANI (@ANI) July 20, 2024