पत्नी ने बेटे के साथ मिलकर की पति की हत्या, बेटी के प्रेमी ने भी दिया साथ, पढ़ें क्यों सब टूट पड़े बुजुर्ग पर
हाइलाइट्स
डूंगरपुर के सागवाड़ा इलाके की है वारदात
बुजुर्ग पिता बेटी के अवैध संबंधों के कारण खफा था
अवैध संबंधों का खुलासा नहीं हो इसलिए बुजुर्ग को मार डाला
डूंगरपुर. गुजरात से सटे राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा इलाके की पुनर्वास कॉलोनी में एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस बुजुर्ग की हत्या की गई थी. यह हत्या बुजुर्ग की पत्नी और बेटे ने ही की थी. दोनों ने उसे पीट-पीटकर मार डाला था. जांच में सामने आया है कि बुजुर्ग ने अपनी विधवा बेटी के अवैध संबंधों के चलते उसे जहर देकर मारने की कोशिश की थी. उसी विवाद के चलते पत्नी, बेटे और विधवा बेटी के प्रेमी ने उसकी हत्या कर दी थी. बाद में एक्सीडेंटल डेथ बताकर उसका अंतिम संस्कार करने वाले थे.
डूंगरपुर एसपी कुंदन कंवरिया ने बताया कि बीते 9 अगस्त को सागवाड़ा कस्बे की पुनर्वास कॉलोनी निवासी हेमंत जोशी की मौत हो गई थी. मृतक की पत्नी और बेटा इसे सामान्य मौत बताकर बुजुर्ग का अंतिम संस्कार करने वाले थे. लेकिन शमशान घाट पर शव के अंतिम स्नान के दौरान परिजनों ने बुजुर्ग के शरीर पर चोटों के निशान देखे. इस पर उन्हें संदेह हुआ. इस बीच एक रिश्तेदार ने पुलिस को फोन करके इसकी सूचना दे दी.
मंगेतर का कारनामा: दुल्हन बनने से पहले ही पति को लूट लिया, सच सामने आया तो युवक ने पकड़ा माथा
पुलिस ने शमशान घाट से शव को लिया कब्जे में
इस पर पुलिस शमशान घाट पहुंची और उसने शव को कब्जे में कर लिया. बाद में सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में शव का पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू की. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हेमंत की हत्या किए जाने का खुलासा हुआ. इस पर पुलिस ने मृतक हेमंत के बेटे मुकेश जोशी और उसकी पत्नी सुशीला जोशी से पूछताछ की. दोनों ने पूछताछ में एक युवक के साथ मिलकर हेमंत की हत्या करना कबूल किया. इस पर पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके बेटे को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.
पिता ने बेटी को चाय में मिलाकर पिला दिया था जहर
हत्या के पीछे के कारणों के बारे में आरोपी मुकेश ने बताया की उसकी विधवा बहन के डायालाल उर्फ दीपक से प्रेम प्रंसग व अवैध संबंध थे. इस पर उसके पिता हेमंत को एतराज था. इसी के चलते हेमंत ने बीते 8 अगस्त को अपनी विधवा बेटी की चाय में जहर मिलाकर पिला दिया था. इससे उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसे गंभीर हालत में सागवाड़ा अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहां उसका इलाज जारी है.
तीसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है
बेटी के संबंधों की बात को लेकर हेमंत का पत्नी और बेटे से विवाद हो गया था. उसी दौरान डायालाल भी वहां आ गया. मुकेश ने अपने पिता हेमंत पर लाठी से वार किया और डायालाल ने भी उस पर लाठियां बरसाई. इससे हेमंत की मौत हो गई. बाद में आरोपियों ने उसे एक्सीडेंटल मौत बताकर हेमंत का शमशान पर अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली थी. एसपी ने बताया की मामले में तीसरे आरोपी डायालाल की पुलिस तलाश कर रही है.
.
Tags: Crime News, Dungarpur news, Murder case, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : August 16, 2023, 20:18 IST