Rajasthan
परिवहन विभाग से नया अपडेट, 100 दिन में शामिल होंगी 340 ब्लू लाइन बसें | Transport Department Blue Line Buses Additional Chief Secretary Roadways President Shreya Guha

उन्होंने कहा कि रोडवेज को वर्ष 2026 तक 900 इलेक्ट्रिक बसों की आवश्यकता होगी। इसके लिए भी विभाग शीघ्र प्रक्रिया शुरू करेगा। इससे वायु गुणवत्ता प्रबन्धन आयोग के निर्देश पर दिल्ली-जयपुर मार्ग पर बसों का संचालन निर्बाध रूप से होगा। गुहा ने रोडवेज के राजस्व अर्जन और लक्ष्यों की भी जानकारी ली।
यह भी पढ़ें
जज ने सुनाया कड़ा फैसला, नरमी बरतेंगे तो बालिकाएं अपराधियों के प्रेम जाल में फंस अपना बचपन नष्ट करती रहेंगी
महिला दिवस का हुआ आयोजन
रोडवेज में महिला कार्मिकों की ओर से अतिरिक्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुहा ने कहा कि बतौर मां आप सभी अपनी बेटियों के सपनों को उड़ान भरने दें, इससे न केवल उनमें आत्मविश्वास विकसित होगा, बल्कि जीवन में आने वाली चुनौतियों से लड़ने के लिए तैयार रहेंगी।