Entertainment
‘परिवार पूरा हुआ…’, दूसरी बार मां बनकर खुश हैं मोहिना कुमारी, बताया क्या रखा लाडो का नाम

05

अपनी बेटी के नामकरण की योजना के बारे में पूछने पर, मोहिना ने खुलासा किया कि बेटी का वैदिक चार्ट नवरात्रि के पहले दिन बनाया गया था, यह एक शुभ दिन था, हम जल्द ही एक नाम तय करेंगे. उन्होंने बताया फिलहाल घर में सभी प्यार से उसे छोटी बाबू कह रहे हैं. उन्होंने बताया, जब से मैं मां बनने वाली थी, तब से सुयश उसे इसी नाम से पुकार रहे हैं और अब तक उसे वह इसी नाम से पुकारेंगे, जब तक उसे नया नाम नहीं मिल जाता. फोटो साभार- @mohenakumari/Instagram