परिवार से अलग रहते थे बुजुर्ग दंपति, दोनों के मिले खून से लथपथ शव, जांच में जुटी पुलिस
विपिन तिवाड़ी/ बारां. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के मंडोला गांव में गुरुवार दोपहर बुजुर्ग दंपती के शव कमरे में पड़े मिले. बुजुर्ग दंपती रामकल्याण राठौड़ और उनकी पत्नी लटूरी बाई शव लहूलुहान हालत में घर में पड़ा मिला. यह दंपती अपने परिवारजनों से अलग रहते था. सुबह 11 बजे जब पड़ोस का कोई व्यक्ति इनके घर गया तब जाकर घटना का पता चल सका. पड़ोसी द्वारा चिल्लाने की आवाज सुन बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए.
उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.घटना की सूचना मिलने पर एसपी राजकुमार चौधरी भी मौके पर पहुंचे और एफएसएल टीम को बुलाया गया. फिलहाल घटना के कारणों का पुख्ता पता नहीं चल पाया है.
मृतक 85 वर्षीय रामकल्याण राठौर ब्याज पर रुपये देने का काम भी करता था. हत्या वाले कमरे में किसी प्रकार का कोई सामान भी चोरी नही हुआ है. साथ ही मृतकों के पहने हुए गहने भी शरीर पर ही हैं. ऐसे में पुलिस इस घटना को लूट के अतिरिक्त पहलू लेकर जांच में जुटी है. बुजुर्ग दंपती के सिर पर चोट लगने की वजह से मौत होना बताई जा रही है.
मामले में कोतवाली थाना अधिकारी राजेश खटाना का कहना है कि मृतक रामकल्याण ने ब्याज पर करीब 15 लाख रुपए बांट रखे थे. साथ ही यह 22 बीघा जमीन खुद की जपाई करता था. साथ ही यह दंपती लंबे समय से अपने परिवार जनों से भी अलग रह रहा था. इनके द्वारा पहने गए सोने के आभूषण,अंगूठियां भी इनके मृत शरीर पर ही मिले हैं. ऐसे में पुलिस लूट की घटना से इंकार कर रही है.
.
FIRST PUBLISHED : August 18, 2023, 16:25 IST