Rajasthan
पर्शिया व ईरान की कला का गढ़ बना मकराना, ताजमहल में हुआ था इस कला का उपयोग
मकराना के सफेद संगमरमर पर तरह-तरह की नक्काशी व कला की जाती है परन्तु पर्शिया व ईरान से भारत में आई ईनले वर्क की कला मकराना में निकलने वाला सफेद संगमरमर की सुन्दरता को बढ़ाती है. सबसे पहले ईनले वर्क कला का उपयोग ताजमहल मे किया गया था. वर्तमान समय मे ईनले वर्क कला का मकराना गढ़ बन चुका है.