पवन सिंह समेत इन भोजपुरी स्टार्स पर बीजेपी ने जताया भरोसा, इस सीट पर भिड़ेंगे दो दबंग सुपरस्टार | BJP expressed confidence in these Bhojpuri stars including Pawan Singh

फिल्मों के साथ राजनीत में भी आजमाएंगे हाथ
पॉवर स्टार पवन सिंह को बंगाल के आसनसोल (Asansol) से बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि रविकिशन को उनकी ही सीट गोरखपुर (Gorakhpur) से चुनाव में ताल ठोकेंगे। जबकि निरहूआ को फिर से आजमगढ़ (Azamgarh) से प्रत्याशी बनाया गया जबकि मनोज तिवारी दिल्ली ईस्ट (Delhi East) से चुनाव लड़ेंगे।
बिहार के सुपरस्टार को आसनसोल से मिला टिकट
इस बार बीजेपी बंगाल की राजनीति में भोजपुरी नायक को आजमाना चाहती है। इसके चलते आसनसोल से भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को टिकट दिया गया है। आसनसोल से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद भोजपुरी फिल्म स्टार पवन सिंह ने एक चैनल से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने बताया कि उनका जन्म पश्चिम बंगाल में ही हुआ है। इसके चलते बंगााल का पानी और नमक उनके शरीर में है। पवन सिंह ने भरोसा जताते हुए कहा कि उन्हें आसनसोल की जनता का प्यार मिलेगा और वह चुनाव में जरूर जीतेंगे।
शीर्ष नेतृत्व को दिल से धन्यवाद. @narendramodi @AmitShah @JPNadda @TawdeVinod @mangalpandeybjp @BJPBengal @ArunSinghbjp @amitmalviya @DrSukantaBJP @SuvenduWB pic.twitter.com/56XV2Fe4SL
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 2, 2024
हिन्दी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं ये एक्टर
रवि किशन और मनोज तिवारी ने भोजपुरी सिनेमा में खूब काम किया है। रवि किशन हिंदी, तमिल और तेलुगू सिनेमा में भी काफी पसंद किए गए। इसके अलावा वे ओटीटी के कई वेब सीरीज में नदर आ चुके हैं। वे राजनीति के साथ-साथ फिल्मों में सक्रिय हैं। वे पिछली बार अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ में भी नजर आए थे।