Entertainment
पहली नौकरी में मिलते थे 50 रुपए, अब एक गाने के 10 लाख लेता है मशहूर सिंगर, 35 मिलियन डॉलर है नेट वर्थ, जानिए
05
कैलाश खेर ऋषिकेश के गंगा के घाट पर स्थित आश्रमों के बाहर रोजाना आरती के समय अपनी आवाज में गाना गुनगुनाते थे, जिसे सुनकर वहां मौजूद साधु-संत भी झूमने लगते थे. एक दिन एक साधू ने सिंगर की आवाज सुनकर कहा तुम्हारी आवाज में जादू है, तुम इतने परेशान मत हो. भोलेनाथ सब ठीक करेंगे. महंत की बात सुनकर उन्होंने आगे बढ़ने का फैसला किया और ऋषिकेश से मुंबई आ गए. यहां कुछ म्यूजिक टेक्नीशियन के साथ बातचीत हुई टेक्नीशियन उनके लिए म्यूजिक तैयार करें, लेकिन यहां भी सफलता नहीं मिली. यहां तक कि महंत ने उन्हें जिस बिले पार्ले आश्रम में रहने को कहा था, वहां भी उन्हें ठौर ठिकाना नहीं मिला.