Rajasthanudaipurtrekking has been started at sajjangarh century in udaipur
रिपोर्ट: निशा राठौड़
उदयपुर. 700 मीटर ऊंची पहाड़ी पर रोमांचक सफरवन विभाग से शुरू किया है. अदयपुर शहर के पास सज्जनगढ़ सेंचुरी में ट्रैकिंग की शुरुआत की गई है. उदयपुर में अब लोगों में घूमने का ट्रेंड बदला है. वह शहरों की जगह जंगल एरिया में घूमना पसंद कर रहे है, जैसे ट्रैकिंग, जंगल सफारी आदि. यह रोमांच लेने के लिए लोगों को शहरों से कई दूर सफर करना पड़ता है. उदयपुर शहर में ही अब पर्यटक और स्थानीय जंगल एरिया में ट्रैकिंग कर पाएंगे. यह ट्रैकिंग शहर से सटी सज्जनगढ़ सेंचुरी में होगी. पर्यटक 700 मीटर की ऊंची पहाड़ी पर चढ़ने का लुफ्त उठाएंगे.
कुछ ऐसा दिखेगा नजारा ट्रैकिंग ट्रैक का
उदयपुर पहाड़ी पर ट्रैकिंग होगी वह मानसून पैलेस के पास है. मानसून पैलेस में बारिश के समय बादल पहाड़ से नीचे दिखाई देते हैं. ऐसे में जिस पहाड़ी परट्रैकिंग की शुरुआत की है उसकी सबसे ऊपर चोटी से शहर की खूबसूरती के साथ, पिछोला झील और बड़ी तालाब का खूबसूरत नजारा दिखाई देगा. साथ ही पहाड़ियों पर टकराते बादल भी दिखाई देंगे. यहां 2 किलोमीटर की चढ़ाई है जिसमें 300 मीटर खड़ी चढ़ाई है. करीब 3.30 घंटे मेंट्रैकिंग का सफर पूरा होगा. मानसून पैलेस के नीचे बायलोजिकल पार्क जहां टाइगर, लेपर्ड से लेकर अन्य वन्यजीवों को भी देख पाएंगे. साथ ही बड़ी तालाब के अद्भुत नजारे का आनंद भी ले पाएंगे.
आपके शहर से (उदयपुर)
वन विभाग सीसीएफ आर के खेरवा ने बताया कि अभी इसकी प्राथमिक रूप से इसकी शुरुआत की गई है. इसमें जो भी ट्रैकिंग करने के लिए आए है उनसे फीडबैक लिया जा रहा है. जो भी जरूरतें होगी वह पूरी की जाएगी. इस ट्रैकिंग ट्रैकमानसून पैलेस के पास वाली पहाड़ी है वहां तक पहुंचते हैं. इसके बाद उतरते हुए बड़ी तालाब की तरफ जाते हैं. पहाड़ी पर चाय और नाश्ता की व्यवस्था भी किं जाएगी. बड़ी तालाब की तरफ उतरने के बाद वाहन की व्यवस्था होगी. जिसमें बैठकर जहां से चढ़ाई की वहां पहुंचाया जाएगा.अभी यहां ट्रैकिंग का 300 रुपए चार्ज है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Forest department, Rajasthan news, Rajasthan Tourism Department, Tourist Destinations, Udaipur news
FIRST PUBLISHED : March 03, 2023, 10:09 IST