पहली बार के मतदाताओं और बुजुर्ग व विशेष योग्यजन पर फोकस | Focus on first-time voters and elderly and specially abled people
आधे से ज्यादा मतदाता 18 से 39 वर्ष के
उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए 52 प्रतिशत मतदाता 18 से 39 साल के हैं, जिनमें से 18 से 19 साल आयु के 16.03 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। इसी तरह 5.74 लाख मतदाता 85 साल से अधिक आयु के हैं और उनमें से 100 साल से ऊपर के 19,980 हैं।
प्रति विधानसभा क्षेत्र चुनाव खर्च डेढ़ करोड़
चुनाव पर प्रति विधानसभा क्षेत्र डेढ़ करोड़ रुपए खर्च होता है और हर लोकसभा क्षेत्र में 8 विधानसभा क्षेत्र होते हैं। इसके अलावा हर लोकसभा क्षेत्र के लिए प्रत्येक प्रत्याशी को 95 लाख रुपए तक खर्च करने की छूट है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आचार संहिता लगने से पहले प्रत्याशियों द्वारा किया गया खर्च 95 लाख रुपए में शामिल नहीं होगा।
चिन्हित होंगे अति संवेदनशील क्षेत्र
उन्होंने कहा कि अतिसंवेदनशील क्षेत्र सात मानकों के आधार पर तय होते हैं, जो स्थानीय स्तर पर निर्धारित प्रक्रिया के अंतर्गत चिन्हित होंगे।
झाझडि़या को हटाया
देवेन्द्र झाझडि़या भाजपा प्रत्याशी हैं, ऐसे में उनके चुनाव आइकन होने को लेकर गुप्ता ने स्पष्ट किया कि उन्हें चुनाव आइकन की सूची से हटा दिया गया है।
अधिकारियों को हिदायत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव तैयारियों को लेकर ली गई बैठक में अधिकारियों को हिदायत दी कि सभी अधिकारी अनुशासन में रहकर कार्य करें। उनका आचरण संदेह से परे रहना चाहिए। चुनाव कार्य निर्वहन में किसी भी प्रकार लापरवाही पर आयोग संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगा।