पहली बार सड़कों पर उतरी बेटियां, संभाली यातायात की कामान, लोगों को दे रही यह संदेश

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर स्थित बाड़मेर में जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 15 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है. बाड़मेर जिला मुख्यालय की सड़को पर 4 दर्जन से ज्यादा बेटियां सहज भाव से लोगों को यातायात के लिए जागरूकता का संदेश देती नजर आ रही है.
पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर शहर में बदहाल ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के लिए कॉलेज के युवाओं ने कमान संभाल ली है. शहर के अलग-अलग स्थानों पर यातायात व्यवस्था सुधारने में सहयोग करेंगे. विद्यार्थी ने बताया कि शहर में कई सरकारी कर्मचारी भी नियमों की पालना नहीं करते हैं. इस दौरान सबसे ज्यादा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट के वाहन चला रहे हैं, तो कई लोग तो पुलिस के पास होते हुए भी गलत दिशा से रास्ता पार करने की जिद्द करने लगते हैं.
बेटियों ने संभाली यातायात की कमान
हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने और शराब पीकर वाहन नहीं चलाने को लेकर दिनभर बेटियों की इस समझाइश को लोगों ने भी सराहा है. दरअसल, बाड़मेर शहर में नेहरू युवा केंद्र की ओर से पीजी कॉलेज और मुल्तानमल भिखचंद छाजेड़ राजकीय कन्या महाविद्यालय की एनएसएस की विद्यार्थियों को यातायात व्यवस्था सुधारने की कमान दी गई है. पीजी कॉलेज की स्वंयसेवक संतोष बताती है कि नेहरू युवा केन्द्र और स्वयंसेवक शहर की सड़को पर उतरकर यातायात व्यवस्था सम्भाले हुए है. बाड़मेर शहर के नेहरू ओवरब्रिज, अहिंसा सर्किल सहित अन्य सर्किल पर हैलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने और मोबाइल पर बात करते हुए वाहन नहीं चलाने के लिए समझाईश कर रही है.
.
Tags: Barmer news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 15, 2024, 20:29 IST