Sports

पहले मुंह पर उंगली रखकर कराया चुप… फिर गले लगाकर दी बधाई, सिराज- सॉल्ट की ‘जंग’ में किसकी हुई जीत?

हाइलाइट्स

मोहम्मद सिराज ने फिल साल्ट को उकसाया
साल्ट ने सिराज की गेंदों की जमकर की धुनाई
दिल्ली ने मुकाबले को 7 विकेट से अपने नाम किया

नई दिल्ली. आईपीएल का 16वां सीजन जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है, खिलाड़ियों के बीच नोकझोंक भी तेज होने लगी है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) आईपीएल के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर फिल साल्ट (Phil Salt) से उलझते हुए नजर आए. अपनी गेंद को बाउंड्री पार जाता देखकर सिराज बौखला गए. बाद में अंपायर और दूसरे छोर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर ने मामले को शांत कराया. मैच के बाद सिराज ने साल्ट के गले लगकर उन्हें शानदार पारी की बधाई दी. इस तरह दो खिलाड़ियों की ‘जंग’ में आखिरकार क्रिकेट की जीत हुई.

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स की पारी का 5वां ओवर मोहम्मद सिराज लेकर आए. सिराज की इस ओवर के शुरुआती दो गेंदों पर साल्ट ने छक्का जड़ दिया. तीसरी गेंद पर फिर सिराज चौका खा बैठे. यानी शुरुआती 3 गेंदों पर साल्ट ने 16 रन बटोर लिए थे. सिराज ने चौथी गेंद पटकी हुई फेंकी, जो साल्ट के सिर के ऊपर से निकल गई. साल्ट ने इस गेंद पर भी शॉट खेलने की कोशिश की, मगर उसमें वह कामयाब नहीं हुए. इसके बाद सिराज दिल्ली के ओपनर साल्ट के पास पहुंच गए और उन्हें भला बुरा कहने लगे. साल्ट ने भी सिराज को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया. इसके बाद वॉर्नर और अंपायर ने मामले को शांत कराया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

यह भी पढ़ें;Virat Kohli- Sourav Ganguly: दूरियां नजदीकियां बन गईं… विराट कोहली- सौरव गांगुली में सुलह! लोग हैरान, वीडियो वायरल

Vinesh Phogat on Sourav Ganguly: अपना घर भरो… भाड़ में जाए जनता, सौरव गांगुली को लेकर क्या बोल गईं विनेश फोगाट

 Mohammed Siraj, Phil Salt, Mohammed Siraj phil salt heated exchange, mohmmed siraj phil salt hug, mohmmed siraj angry phil salt, pacer mohammed siraj, opener phil salt, dc vs rcb, mohammed siraj angry on phil salt, mohammed siraj hug phil salt after match, mohammed siraj phil salt controversy, मोहम्मद सिराज, फिल साल्ट, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज, सिराज और फिल साल्ट विवाद

मोहम्मद सिराज ने फिल साल्ट को दी बधाई.

सिराज ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी की थी शुरुआत
इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच विवाद की शुरुआत मोहम्मद सिराज ने ही की थी. जब विराट कोहली विपक्षी गेंदबाज नवीन उल हक से भिड़ गए थे. मैच खत्म होने के बाद विराट और सुपरजायंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर भी कहासुनी करते हुए देखे गए. दोनों खिलाड़ियों पर मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाया गया था.

Tags: DC vs RCB, IPL 2023, Mohammed siraj

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj