पहले World Cup से बाहर हुई टीम, फिर ICC से लिया बड़ा एक्शन, अब चैंपियंस ट्रॉफी से भी पत्ता साफ

नई दिल्ली. श्रीलंका की टीम चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गई है. टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार श्रीलंका की टीम इसमें खेलते हुए नहीं दिखेगी. 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है. आईसीसी टूर्नामेंट के क्वालिफिकेशन की बात करें, तो पाकिस्तान सहित वर्ल्ड कप 2023 की टॉप-8 टीम को इसमें मौका मिलना है. श्रीलंका की टीम टेबल में 4 अंक के साथ 9वें नंबर पर रही. टीम 9 में से सिर्फ 2 ही मैच जीत सकी. 7 में उसे हार मिली. टीम वर्ल्ड कप से पहले ही बाहर हो चुकी है. शनिवार को बांग्लादेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट पर 306 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम जरूर मैच 8 विकेट से जीतने में सफल रही, लेकिन बांग्लादेश का नेट रनरेट श्रीलंका से अच्छा हो गया.
बांग्लादेश का भी प्रदर्शन वर्ल्ड कप 2023 में कुछ खास नहीं रहा. टीम 9 में से 2 ही मैच जीत सकी. पॉइंट टेबल में टीम 8वें नंबर पर रही और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई कर लिया है. बांग्लादेश ने एक मैच में श्रीलंका को हराया था. इसका उसे फायदा मिला. हालांकि उस मैच में बड़ा विवाद हुआ था. एंजेलो मैथ्यूज टाइम आउट तरीके से आउट हुए थे. बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ अपील की थी. इस कारण उनकी आलोचना भी हुई थी. पिछले दिनों आईसीसी ने श्रीलंका बोर्ड में सरकार के बढ़ते हस्तेक्षप के बाद उसे सस्पेंड कर दिया है.
पहली बार श्रीलंका हुआ बाहर
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास की बात करें, तो श्रीलंका की टीम पहली बार टूर्नामेंट से बाहर हुई है. दूसरी ओर अफगानिस्तान की टीम पहली बार टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखेगी. चैंपियंस ट्राॅफी की बात करें, तो भारत, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंग्लैंड और अफगानिस्तान खेलते हुए दिखेंगे. श्रीलंका और नीदरलैंड्स की टीम खराब प्रदर्शन के बाद बाहर गई. मौजूदा वर्ल्ड कप की बात करें, तो 2 बार की पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम क्वालिफाई नहीं कर सकी थी.
ICC ने वर्ल्ड कप के बीच श्रीलंका बोर्ड को किया सस्पेंड, वजह भी बताई, अब खिलाड़ियों का क्या होगा?
चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पहली बार 1998 में हुआ था. अब तक 8 सीजन हो चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया ने 2-2 बार खिताब जीता है. न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज एक-एक टाइटल पर कब्जा किया है. 2002 का फाइनल बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था. इस कारण भारत और श्रीलंका को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया गया था.
.
Tags: Champions Trophy, Sri lanka, World cup 2023
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 19:09 IST