पांच दिन में तीन बार राजस्थान आएंगे पीएम मोदी… इन जिलों में होगी सभा, टाइम टेबल जारी | Lok sabha election 2024: bjp rajasthan campaign visit pm modi program

विधानसभा चुनावों में जयपुर लोकसभा क्षेत्र की आठ सीटों में से पांच पर भाजपा के विधायक जीत कर आए थे, लेकिन आठ विस क्षेत्रों में कुल वोटों का प्रतिशत कांग्रेस के पक्ष में ज्यादा रहा था। विधानसभा चुनावों में इन आठ विस क्षेत्रों में कांग्रेस को भाजपा के मुकाबले 26 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। हालांकि, पिछले दो लोकसभा चुनावों में भाजपा को जो मत मिले हैं, वे कांग्रेस के मुकाबले बहुत ज्यादा है।
2014 के लोकसभा चुनावों में जयपुर ग्रामीण के भाजपा प्रत्त्याशी को 62 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को तीस प्रतिशत से भी कम वोट मिले थे। 2019 में भाजपा प्रत्याशी को यहां 64 प्रतिशत से ज्यादा वोट मिले थे, जबकि कांग्रेस को यहां से 34 प्रतिशत से कम वोट मिले थे। कोटपूतली में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहेंगे।
पांच को चूरू, छह को नागौर आएंगे पीएम पीएम के अगले दो दौरे भी तय हो गए हैं। पांच अप्रेल को प्रधानमंत्री मोदी चूरू में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करेंगे। छह अप्रेल को वे नागौर में सभा को सम्बोधित करेंगे। छह को सभा कहां होगी। पार्टी अभी स्थान चयन में लगी हुई है।