Rajasthan
पांच सरकारी नौकरी छोड़कर SDM बनी टीचर की बेटी, 4 बार पास की SSC CGL परीक्षा

Success Story : जबर्दस्त कॉम्पिटीशन के इस दौर में एक बार भी सरकारी नौकरी मिलना बड़ी उपलब्धि मानी जाती है. लेकिन राजस्थान की रहने वाली भारती गुप्ता का एक के बाद एक पांच नौकरियों के लिए सेलेक्शन हुआ. लेकिन उनका सपना तो एसडीएम बनना था. जिसे आखिरकार उन्होंने RAS 2021 में पांचवीं रैंक लाकर पूरा किया है. भारती गुप्ता की कामयाबी की कहानी हजारों युवाओं को प्रेरित करने वाली है.