Sports
पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने ही देश के खिलाफ उगला जहर, बोले- ‘हमारे यहां आने से हर टीम घबराएगी’

02

पूर्व गेंदबाज मोहम्मद आसिफ (Mohammad Asif) ने एक यूट्यूब चैनल ताहिर द 12th मैन पर बात करते हुए कहा,” देश की राजनीतिक स्थिति अभी अच्छी नहीं है. कोई भी टीम पाकिस्तान आने से घबराएगी. है. मेरे ख़्याल से एशिया कप नहीं होगा. जिस तरह की स्थिति बनी हुई है. या फिर मुझे लगता है कि एशिया कप यूएई या श्रीलंका में शिफ्ट हो जाएगा. (AFP)