Sports

पाकिस्तानी पुरुष खिलाडि़यों को अब स्पिन और तेज गेंदबाजी की ट्रेनिंग दे रहीं विदेशी महिला कोच | psl 2024 female coaches are now training pakistani male players in spin fast bowling

सुरक्षा को लेकर कोई खतरा और चिंता नहीं

पाकिस्तान में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर हमेशा संदेह रहता है। इस बारे में हार्टली ने कहा, मुझे यहां सुरक्षा को लेकर को खतरा और चिंता नहीं है। सच कहूं तो मैं इससे अधिक सुरक्षित नहीं हो सकती।

खिलाड़ी करते हैं सम्मान

हार्टली ने कहा कि जब फ्रेंचाइजी के मालिक ने उन्हें फोन करके कोच बनने का प्रस्ताव दिया था, तो वह पहले सोच में पड़ गई थी, लेकिन फिर उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार कर लिया। उन्होंने कहा, मुझे चिंता था कि क्या खिलाड़ी मेरा सम्मान करेंगे? लेकिन खिलाडिय़ों से मिलने के बाद मेरा डर निकल गया।

उर्दू-हिन्दी सीखने की कोशिश कर रही

पूर्व इंग्लैंड क्रिकेटर ने कहा कि वह उर्दू और हिन्दी सीखने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन यह बिल्कुल भी आसान नहीं है। उन्होंने कहा, मुझे हिन्दी और उर्दु के कुछ शब्द तो सीखने ही होंगे, जिससे बातचीत आसान हो सके।

महिला-पुरुष के ड्रेसिंग रूम में अंतर नहीं

हार्टली ने कहा, मुझे महिला और पुरुष टीम के ड्रेसिंगरूम में ज्यादा अंतर नहीं दिखाई दिया। मैं डगआउट में बैठती हूं और टेक्टीकल टाइम-आउट होने पर खिलाडि़यों से बात करती हूं।

डब्ल्यूपीएल के मैच देखना पसंद

भारत में खेली जा रही महिला प्रीमियर लीग टी-20 के मैच देखना हार्टली को काफी पसंद हैं। उन्होंने कहा, मैं डब्ल्यूपीएल में और ज्यादा टीमों को खेलते हुए देखना चाहती हूं। मुझे इसके मैच देखना भी बहुत पसंद है।

हमने वो किया, जो पहले कभी नहीं हुआ : कैथरीन

तेज गेंदबाजी कोच कैथरीन ने कहा, पीएसएल में बतौर कोच काम करना मेरे लिए रोमांचक है। मुझे खुशी है कि हमारी पीढ़ी वो काम कर रही है, जो पहले कभी नहीं हुआ। मुझे यकीन है कि भविष्य में और ज्यादा युवा लड़कियां कोच के तौर पर सामने आएंगी।

भारत में भी कर चुकी काम

कैथरीन भारत में अल्टीमेट पेस फांउनडेशन के लिए काम कर चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने मीडियम पेसर दीपक चाहर के अलावा कई युवा खिलाडिय़ों को टिप्स दिए।

यह भी पढ़ें

RCB vs MI: बैंगलोर की लगातार दूसरी हार, मुंबई ने 7 विकेट से हराया

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj