Sports

पाकिस्तान की अफगानिस्तान से हार पर रोहित शर्मा का आया बयान, दिया मिर्च लगने वाला जवाब, कहा- ये उलटफेर …

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम विजय रथ पर सवाल है. शुरुआती 6 में से 6 मुकाबले जीतकर टीम ने जीत का सफर जारी रखा है. गुरुवार 2 नवंबर को टीम इंडिया अपने सातवें मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ खेलेगी. इस मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कई सवालों के जवाब दिए. इसमें अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स की टीम द्वारा किए गए उलटफेर की बात थी.

उन्होंने कहा, ‘‘हमने इस विश्व कप में कई मैच देखे हैं, मैं उन्हें उलटफेर नहीं कहूंगा, क्योंकि प्रत्येक टीम जीतने के लिए आई है। प्रत्येक टीम दूसरी टीम को पराजित करने का प्रयास कर रही है इसलिए यह सोचने का कोई मतलब नहीं बनता कि हम यह मैच आसानी से जीत सकते हैं।’’

इस टूर्नामेंट में सभी टीम को लगभग एकतरफा अंदाज में हराने वाली साउथ अफ्रीका की टीम को नीदरलैंड्स की टीम ने जोरदार झटका दिया था. 7 मैच खेलकर अब तक प्रोटियाज टीम ने 6 में जीत दर्ज किया लेकिन 1 जो हार मिली वो हर किसी को हैरान करने वाली थी. 245 रन बनाने के बाद साउथ अफ्रीका को डच टीम ने 207 रन पर ढेर कर दिया था.

टूर्नामेंट में एक और बड़ा उलटफेर जो देखने को मिला उसे लेकर अलग लोग अपनी अलग राय रखते हैं. अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 8 विकेट के हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रन बनाने वाली पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान ने 49 ओवर में महज 2 विकेट गंवाकर जीत हासिल की थी. अफगान टीम ने वनडे में पहली बार पाकिस्तान को मात देने का कमाल किया था.

पाकिस्तान की अफगानिस्तान से हार पर रोहित शर्मा का आया बयान, दिया मिर्च लगने वाला जवाब, कहा- ये उलटफेर ...

रोहित ने कहा,‘‘वर्तमान में बने रहना महत्वपूर्ण है। अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देना और टीम के लिए काम करना अहम होता है। हम विरोधी टीम के बारे में बहुत अधिक नहीं सोचते हैं और इस पर ध्यान देते हैं कि हम एक टीम और खिलाड़ी के रूप में किस क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं और वह कौन से क्षेत्र हैं जिन पर हम काम करना चाहते हैं।’’

Tags: Afghanistan vs Pakistan, Rohit sharma, World cup 2023

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj