पाकिस्तान की न्यूजीलैंड पर बड़ी जीत, महज 92 रन पर पूरी टीम ढेर, सीरीज में भी फिर हुई बुरी हार
नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के दौरे पर पहली जीत नसीब हुई. 5 मैचों की टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम घातक गेंदबाजी के दम पर मेजबान को सस्ते में समेट दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने 8 विकेट पर 134 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड को 17.2 ओवर में महज 92 रन के स्कोर पर ढेर कर दिया. लगातार चार शुरुआती मैच जीतने वाली मेजबान टीम ने सीरीज पर 4-1 से कब्जा जमाया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई 5 मैचों की सीरीज में पाकिस्तान की टीम ने आखिरकार एक जीत दर्ज की. शुरुआती 4 मैच हारने के बाद क्लीन स्वीप टालने उतरी टीम ने अंतिम मुकाबले में 42 रन की बड़ी जीत हासिल की. पाकिस्तान के कप्तान शाहीन अफरीदी ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था.
पाकिस्तान की बल्लेबाजी फिर से नाकाम
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ महज 134 रन का हा लक्ष्य रखा था. मोहम्मद रिजवान ने सबसे ज्यादा 38 रन बनाए जबकि फखर जमां ने 33 रन की पारी खेली. पूर्व कप्तान बाबर आजम 13 रन बनाए वहीं शाहिबजादा फरहान ने 19 रन का योगदान किया. आखिरी में अब्बास अफरीदी की 14 रन के दम पर टीम ने 134 रन तक पहुंचने में कामयाब हुई.
गेंदबाजी के दम पर जीता पाकिस्तान
पाकिस्तान की टीम के बल्लेबाजों के खस्ता हाल खेल के बाद सारी जिम्मेदारी गेंदबाजी पर थी और इस मुकाबले में सबने अपना दम दिखाया. इफ्तिखार अहमद ने अपनी गेंदबाजी से न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच बनाया. 4 ओवर में महज 24 रन खर्च कर इस गेंदबाज ने 3 अहम विकेट झटके. कप्तान शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.
.
Tags: Iftikhar Ahmed, Pakistan vs New Zealand, Shaheen Afridi
FIRST PUBLISHED : January 21, 2024, 09:08 IST