पाकिस्तान क्रिकेट का जनाजा निकल गया है… Well done England, Congratulations! छलका पाक दिग्गज का दर्द

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट का जनाजा निकल गया है… यह किसी ट्रोल आर्मी की भाषा नहीं है. यह तो एक जिम्मेदार टेस्ट क्रिकेटर दानिश कनेरिया का दर्द है, जो पाकिस्तान की सबसे बुरी हार के बाद निकला है. इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पाकिस्तान को क्लीन स्वीप का सामना करना पड़ रहा है. मेजबान पाकिस्तान पहले दो टेस्ट मैच हार चुका है. कराची में तीसरे टेस्ट मैच में भी उसकी हार तय है.
इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान दौर पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. बेन स्टोक्स की कप्तानी में उतरी इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान को पहले टेस्ट में 74 और दूसरे टेस्ट में 26 रन से हराया. अब कराची टेस्ट मैच में भी पाकिस्तान की हार तय है. पाकिस्तान की इस बुरी हार ने उसके पूर्व क्रिकेटरों को दुखी कर दिया है. 61 टेस्ट मैच और 26 वनडे मैच खेल चुके लेग स्पिनर दानिश कनेरिया ने इसे पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास की सबसे बुरी हार बताया है.
दानिश कनेरिया पाकिस्तान के चुनिंदा हिंदू क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने कराची टेस्ट मैच में पाकिस्तान की खस्ता हालत देखकर ट्वीट किया, ‘इंग्लैंड का क्लीन स्वीप करना, पाकिस्तान की घरेलू सीरीज में सबसे बुरी हार है. पाकिस्तान क्रिकेट का जनाजा निकल गया. वेलडन इंग्लैंड. सीरीज जीतने की बधाई.’
दानिश कनेरिया ने अपने यूटयूब चैनल पर कहा, ‘पाकिस्तान के खिलाड़ियों का प्रदर्शन समझ से परे है. ये ऐसे खेल रहे हैं, जैसे विदेश की मुश्किल विकेट पर खेल रहे हों. अपने लिए तो रन बना लिए, लेकिन टीम के काम नहीं आ रहे. अब बाबर आजम को ही ले लीजिए. बाबर आजम ने हजार रन बना लिए लेकिन टीम तो जीत नहीं रही. तो फिर क्या इस रन का अचार डालेंगे.’
दानिश कनेरिया ने यूटयूब चैनल पर ये सारी बातें कराची टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को कहीं. कराची टेस्ट मैच के तीसरे दिन जब खेल रुका तब इंग्लैंड की टीम जीत से 55 रन दूर थी. उसके मैच में 8 विकेट बाकी है. स्कोरकार्ड का जिक्र करते हुए दानिश ने कहा कि यदि सोमवार को आधे घंटे का खेल और हो जाता तो इंग्लैंड इसी दिन जीत जाता.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Danish Kaneria, England, England vs Pakistan, Pakistan, Pakistan vs England
FIRST PUBLISHED : December 20, 2022, 08:16 IST