Sports
पाकिस्तान नेवी का लेफ्टिनेंट, वर्ल्ड कप से पहले गेंदबाजों को तोड़ रहा, भारत से 6 साल पहले छीनी थी ICC ट्राॅफी
03
फखर जमां लगातार 3 वनडे में 3 शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के चौथे और दुनिया के सिर्फ 12वें खिलाड़ी हैं. फखर से पहले पाकिस्तान की ओर से जहीर अब्बास, सईन अनवर और बाबर आजम ऐसा कर चुके हैं. बाबर ने तो 2 बार ऐसा किया है. इसी के साथ फखर के वनडे में 3 हजार रन भी पूरे हो गए. वे सबसे कम पारियों में ऐसा करने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. (AP)