पाकिस्तान में इतिहास रचा, भारत में भी ऐसा ही करने का है प्लान, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने सीरीज से पहले भरी हुंकार

नई दिल्ली. भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज इसी हफ्ते से शुरू हो रही है. दोनों टीमें हैदराबाद में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए जमकर तैयारी कर रही है. मेहमान टीम के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए पाकिस्तान ने टेस्ट सीरीज में किया गया कारनामा दोहराने की बात कही. उनका करना था कि वह टीम इंडिया को उसी के घर पर धूल चटाने का इरादा लेकर पहुंचे हैं.
डरहम के 34 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि दबाव से निपटना भी यह तय करने में एक महत्वपूर्ण कारक होगा कि क्या इंग्लैंड भारतीय सरजमीं पर इतिहास रचेगा जैसा कि उन्होंने 2022 के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ किया था. वुड ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि यह सब जरूरत पड़ने पर दबाव को झेलने के बारे में है, शायद जब भारतीय बल्लेबाज शीर्ष पर हों. हमें उस दबाव को झेलना होगा और फिर जब समय हो तो फिर से आक्रमण करना होगा. बल्ले और गेंद दोनों के साथ ऐसा ही है.’’
इंग्लैंड 2022 में पाकिस्तान को 3-0 से हराकर घरेलू मैदान पर उसका क्लीन स्वीप करने वाली पहली मेहमान टीम बन गई थी। भारत में इंग्लैंड ने पिछली टेस्ट श्रृंखला 2012-13 में एलिस्टेयर कुक की अगुआई में जीती थी. वुड ने कहा, ‘‘हम यहां की चुनौतियों को जानते हैं. वे (भारत) अपने घर में बहुत कम हारते हैं. मुझे लगता है कि यह हमारे लिए फ्री हिट की तरह है जहां हम कुछ अलग करने की कोशिश कर सकते हैं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘हमने हाल ही में पाकिस्तान में इतिहास रचा, प्रत्येक मैच जीतने वाली पहली टीम बन गए. इसलिए यह कुछ ऐतिहासिक करने और भारत को उनकी ही परिस्थितियों में हराने का एक और मौका है.’’ वुड ने इस सीरीज के लिए इंग्लैंड की तैयारियों की कमी से जुड़ी चिंताओं को खारिज करते हुए कहा उनकी टीम ने अबु धाबी में शिविर में अच्छी तैयारी की है.
.
Tags: India vs Engalnd, Mark Wood, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 05:46 IST