पाकिस्तान में मौसम का कहर, बिजली गिरने से 24 लोगों की मौत

मौसम के मिज़ाज के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कब करवट ले ले, इस बारे में किसी को भी नहीं पता होता। आजकल वैसे भी मौसम अक्सर ही अलग-अलग करवटें लेता रहता है जिसका असर भी देखने को मिलता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में पाकिस्तान (Pakistan) में देखने को मिला। पाकिस्तान के बलूचिस्तान (Balochistan), खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) और पंजाब (Punjab) प्रांत में पहले तेज़ बारिश लोगों की परेशानी की वजह बनी और बारिश के बाद खतरनाक बिजली तो लोगों के लिए जानलेवा साबित हो गई।
24 लोगों की मौत
पाकिस्तान में बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और पंजाब प्रांत में खतरनाक बिजली ने लोगों पर कहर बरपा दिया। इन प्रांतों में बिजली गिरने और मूसलाधार बारिश की वजह से 24 लोगों की मौत हो गई।
कई लोग घायल
पाकिस्तान के इन तीनों प्रांतों में बिजली गिरने की वजह से कई लोग घायल भी हो गए हैं। कई घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घरों-इमारतों को भी पहुंचा नुकसान
खतरनाक बिजली का असर इतना ज़्यादा था कि पाकिस्तान के तीनों प्रांतों में बिजली गिरने से प्रभावित इलाकों में कुछ घरों और इमारतों को भी नुकसान पहुंचा।