Rajasthan

पापा चलाते हैं मेडिकल स्टोर, बेटा उड़ाएगा फाइटर प्लेन, घर के ऊपर उड़ते जहाजों को देखकर जागा जुनून, Video

मनमोहन सेजू/बाड़मेर. भारत- पाकिस्तान सीमा पर बसे बाड़मेर में एक बच्चे ने अपने घर के ऊपर से गुजरने वाले वायु सेना के लड़ाकू विमानों को देखकर एक लक्ष्य बनाया और अपने दूसरे ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा ना केवल पास की बल्कि भारतीय वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पोस्ट के लिए चयनित भी हो गया है. हम बात कर रहे है बाड़मेर के छोटे से गांव इंद्रोई मूल के 18 वर्षीय विक्रम प्रताप सिंह की.

पहली से आठवीं पायदान तक बाड़मेर की सेंट पॉल फिर नवमीं से बारहवीं तक आदर्श विद्या मंदिर माउंट आबू में अपनी पढ़ाई की. इसके बाद बाद विक्रम प्रताप सिंह ने पहली बार एनडीए की परीक्षा दी लेकिन वह उसमे सफल नही हो पाया. पहले असफल प्रयास के ठीक 6 महीने बाद उन्होंने जोधपुर से रिटर्न क्लियर किया. रिटर्न के बाद इंटरव्यू के लिए उसे वाराणसी बुलाया गया. उसके बाद उसके मेडिकल के लिए दिल्ली बुलाया गया. तीनो चरणों में सफल होने के बाद हाल ही में घोषित किए गए एनडीए का परिणामों में विक्रम प्रताप सिंह का चयन हुआ है. इसका चयन भारतीय वायु सेना फ़्लाइंग ऑफिसर के रूप में हुआ है.

छोटा बहन ने भी  की सेना में जानें की तैयारी
विक्रम प्रताप सिंह के पिता उगम सिंह की रामसर में मेडिकल की दुकान है और माँ गृहणी है. इनकी एक छोटी बहन भी सेना में जाने का सपना अभी से आँखों मे पाले हुए हैं. विक्रम के दो चचेरे भाई ग्राम विकास अधिकारी है औऱ ताऊ नर्सिंग ऑफिसर है.

गांव के बने पहले व्यक्ति
विक्रम प्रताप सिंह बताते है कि पहली बार एनडीए की परीक्षा में सफल नही हो पाया. इसके बाद दूसरे प्रयास में गणित पर अपनी पकड़ बनाई और जमकर तैयारी. इसके बाद लिखित में चयन होने के बाद इंटरव्यू व मेडिकल में भी चयन हो गया. वह बताते है कि वह गांव का पहला ऐसा व्यक्ति है जिसका एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन हुआ है.

Tags: Local18, Success Story, Udaipur news

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj