पार्क में 12 फीट लंबा अजगर देख उड़ गए लोगों को होश, फिर हुआ कुछ ऐसा.. देखें वीडियो

रवि पायक/भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के सबसे बड़े पार्क नेहरू उद्यान में उस समय हड़कंप मच गया. जब करीब 12 से 13 फीट लंबा अजगरवहां घूम रहे लोगों को दिखाई दिया. अजगर देखकर पार्क में लोग इधर से उधर भागने लगे. सूचना पर भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वन विभाग को इसकी सूचना दी. वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और स्नेक कैचर ने कई घंटों की भारी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर कब्जे में लिया. इस दौरान लोगों की भीड़ वहां इक्कठा हो गई.
वाइल्ड एनिमल रेस्क्यू सेंटर के स्नेक कैचर कुलदीप सिंह राणावत ने कहा कि बारिश के सीजन में जंगली जीव और सांपों के इंसानी बस्तियों में दिखने की घटना इन दिनों आम बात है. भोजन पानी की तलाश में यह वन्यजीव इन जगहों पर दिखाई देते हैं.
3 घंटे की मशक्त के बाद अजगर को किया गया रेस्क्यू
कुलदीप ने बताया कि सूचना मिली कि भीलवाड़ा शहर के बीचो-बीच स्थित लव गार्डन (नेहरू उद्यान पार्क ) में 12 से 13 फीट बड़ा रॉक पाइथन यानी कि अजगर दिखा है. यह बिना जहर का होता है और कुंडली मारकर शिकार करता है.करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद अजगर सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है.हालांकि ये किसी को पता नहीं की ये अजगर सिटी के बीच कैसे आया. अब इसे वन विभाग के गाइडलाइन के अनुसार जंगल में छोड़ दिया जाएगा.
.
FIRST PUBLISHED : July 25, 2023, 09:01 IST