पार्वती नदी में बहे युवक का शव बरामद, अब तक 2 लाशें मिलीं, 1 लापता, सर्चिंग अभियान में जुटी SDRF

हाइलाइट्स
पार्वती नदी में बहे युवक का शव बरामद
मछली पकड़ने के दौरान बह गए थे 3 युवक
अब तक 2 युवकों के शव मिले, 1 युवक लापता
बारां. बारां जिले की पार्वती नदी में चार दिन पहले मछली पकड़ने के दौरान बहे युवक का शव कागला बंमोरी में पुलिया के पास मिला है. जिसे एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर बाहर निकाल लिया है. नदी में बहे तीन युवकों में से अब तक दो के शव बरामद हुए हैं. लेकिन अभी भी एक युवक लापता है, जिसके लिए SDRF की टीम सर्चिंग अभियान में जुटी हुई है. सदर थाना पुलिस के अनुसार राजीव गांधी कॉलोनी बारां निवासी राहुल गुजराती एवं उसके साथी बंटी जाटव, किशन व नीलू 23 सितंबर को पास के ही कल्याणपुरा में पार्वती नदी में मछली पकड़ने गए थे.
उनके साथ फतेहपुर निवासी बबलू उर्फ श्याम मनोहर भी नदी में मछली पकड़ने के लिए नदी के बीच तक चले गए थे. नदी का जलस्तर और बहाव अचानक से बढ़ने के कारण पांचो लोग घबरा गए. सभी ने बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन पानी का बहाव तेज होने कारण पांचो लोग बह गए. इस दौरान किशन और नीलू बड़ी मशक्कत के बाद तैरकर बाहर निकलने में कामयाब रहे लेकिन राहुल, बंटी और बबलू को पानी अपने साथ बहा ले गया.
SDRF ने शुरू किया था सर्चिंग ऑपरेशन
एसडीआरएफ की टीम द्वारा लापता युवकों की तलाश के लिए सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया था. टीम के प्रभारी करण सिंह व सदस्य ऋतुराज मीणा ने बताया कि राहुल गुजराती का शव दो दिन पहले मेहताबपुरा के पास पार्वती नदी से बरामद कर लिया गया था. वहीं फतेहपुर निवासी बबलू उर्फ श्याम मनोहर का शव कागला बंमोरी के पास पार्वती नदी में चट्टानों के पास मिला है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. अभी भी एक युवक लापता है जिसकी तलाश के लिए सर्चिंग अभियान जारी है.
चंबल नदी में बह गए थे 6 युवक
बीते 22 सितंबर को धौलपुर में चंबल नही में नहाने गए 6 युवक पानी के तेज बहाव के साथ बह गए थे. जिनमें से तीन युवकों ने नदी में स्थित केबल तार को पकड़ कर अपनी जान बचाई थी. वहीं नदी से चिल्लाने की आवाज सुनकर पुल से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नदी के पुल के ऊपर से रस्सी फेंक कर 3 युवकों को सुरक्षित बचा लिया था. जबकि 3 युवक पानी के तेज बहाव में बह गए थे.
.
Tags: Baran news, Big accident, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : September 28, 2023, 08:17 IST