पालतू डॉगी की मौत के बाद मालिक ने किया ऐसा अनोखा काम, जानकर हो जाएंगे हैरान
सीकर. बेजुबान से भला ऐसी मोहब्बत भी कोई कर सकता है जहां एक कुत्ते की मौत पर इस तरह के कार्यक्रम हुए जो आमतौर पर एक इंसान की मौत के बाद भी नसीब नहीं होते. कुत्ते की मौत के बाद उसे पूरे विधि विधान से दफनाया गया. घर के लोगों ने मुंडन करवाया. हिंदू रीति रिवाज से जागरण हुआ और भंडारा व हवन भी हुआ. यह सब एक पालतू कुत्ते (Human Dog Relation) की मौत पर किया गया. साधु संतों को बुलाया गया. यह मामला है सीकर (Sikar News) जिले के फतेहपुर के भार्गव मोहल्ला निवासी अशोक गौड़ के घर का है. अशोक गोड़ ने 5 साल से एक कुत्ते को घर लाया था. अशोक दिल्ली से इस कुत्ते को लेकर आए थे और उसके बाद वह परिवार के सदस्य की तरह ही था.
उसके लिए उन्होंने घर में भी अलग से रहने की व्यवस्था कर रखी थी. उसका अलग से बेड था और उसे बच्चे की तरह रखा जाता था. उसको कपड़े पहनाने से लेकर बर्थडे तक बच्चों की तरह ही मनाए जाते थे. करीब 3 महीने पहले कैप्टन बीमार हो गया. इसके बाद कैप्टन का जयपुर में ऑपरेशन करवाया गया लेकिन इलाज नहीं बैठा तो फिर दिल्ली में इलाज करवाया गया.
मालिक ने अपने प्यारे कैप्टन को दी खास विदाई
पालतू कैप्टन के लिए अमेरिका से दवाइयां मंगवाई गई. तमाम कोशिश के बावजूद परिवार के सदस्य और चिकित्सक कैप्टन की जान नहीं बचा पाए. 2 दिन पहले कैप्टन की मौत हो गई तो परिवार के सदस्यों में मातम छा गया. इसके बाद अशोक गौड़ ने हिंदू विधि विधान से अंतिम संस्कार करवाया. उन्होंने मुंडन करवाया. कैप्टन को श्रद्धांजलि देने के लिए बैठक का आयोजन किया गया. रात को शेखावाटी के प्रसिद्ध संतों को बुलाकर जागरण का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: मकान मालिक को महिला किराएदार ने पिलाई नशीली चाय, खींची अश्लील फोटो और फिर..
घर में बच्चे की तरह रहता था कैप्टन
अशोक गौड़ और नितेश भार्गव ने बताया कि पालतू डॉगी कैप्टन घर में बच्चे की तरह था. उसका अलग से कमरा था. उसका अलग से बेड था. इसके अलावा उसको रोजाना नहलाकर कपड़े पहनाए जाते थे. जूते पहनाए जाते थे. उसको बच्चों की तरह तैयार करके रखा जाता था. उसके लिए अलग से खिलौने भी मंगवाए हुए थे. उन्हें खिलौनों से वह खुद खेलता था. वह बच्चों के साथ भी काफी फ्रेंडली था.
आपके शहर से (सीकर)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: OMG, Rajasthan news, Sikar news