पाली सहकारी बैंक में सोलर प्लांट घोटाला: छह साल बाद एसीबी हुई सक्रिय
ओमप्रकाश शर्मा
जयपुर. केन्द्रीय सहकारी बैंक (सीसीबी) पाली की १५ शाखाओं को सोलर युक्त बनाने के नाम पर हुई अनियमितता पर एसीबी छह साल बाद सक्रिय हुई है। वर्ष 2016 में शुरू की गई प्राथमिक जांच की रिपोर्ट में एसीबी ने 70 लाख रुपए की गड़़बड़ी पाई है। इस रिपोर्ट के आधार पर सीसीबी के तत्कालीन एमडी योगेश पाठक व चेयरमैन पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह कुड़की सहित 22 लोगों के खिलाफ अब पद के दुरुपयोग और धोखाधड़ी की एफआइआर दर्ज की गई है। मामला वर्ष 2013 का है।
पाली सीसीबी की विभिन्न शाखाओं में सोलर प्लांट लगाने के नाम पर यह घपला किया था। इसके लिए बताया था कि सोलर प्लांट से बैंक को फायदा होगा। जो रकम खर्च होगी, उसकी बिजली बचत के माध्यम से ३ साल में ही वसूली हो जाएगी। इस आधार एक कम्पनी को नियम विरुद्ध तय सीमा से अधिक दरों पर टेंडर दे दिया। मामले में गड़बड़़ी का पता चलने पर सहकारी विभाग चेता और तत्कालीन अतिरिक्त रजिस्ट्रार (बैंङ्क्षकग) वीडी गोदारा ने एसीबी को पत्र लिख कर मामले की पड़ताल के लिए कहा। इस पर एसीबी ने वर्ष 2016 में प्राथमिकी जांच (पीई) दर्ज की। इसकी ६ साल तक जांच चलती रही। आखिरकार प्राथमिकी जांच पूरी होने पर जांच अधिकारी उप अधीक्षक चित्रगुप्त महावर ने एसीबी मुख्यालय को कुछ दिन पहले रिपोर्ट भेजी। इसमें एफआइआर दर्ज करने का निर्णय किया है। जांच रिपोर्ट में पाया कि जो प्लांट ५ लाख रुपए का था उसकी कीमत ७ लाख रुपए आंकी गई। मिलीभगत ऐसी कि 95 प्रतिशत भुगतान प्लांट लगने से पहले ही सम्बंधित फर्म को कर दिया। गुणवत्ता भी इतनी खराब थी कि ये प्लांट सुचारू काम नहीं कर पाए। ऐसे में रुपए खर्च करने के बाद भी बिजली का उपभोग जारी रहा। जांच के आधार पर माना कि बैंक को १५ शाखाओं में सोलर प्लांट के नाम पर 69 लाख 82 हजार पांच सौ रुपए की हानि हुई। एमडी व चेयरमैन सहित 22 आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम व आइपीसी की धारा 420 व 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया।
ये हैं आरोपी
पाली सीसीबी एमडी योगेश पाठक, चेयरमैन पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह कुड़की, उपाध्यक्ष करण ङ्क्षसह मेडतिया, शाखा संचालक भगवत ङ्क्षसह, गणपत ङ्क्षसह उतवण, पुष्पेन्द्र ङ्क्षसह आउवा, पुष्पा देवी, वक्ताराम, जब्बर ङ्क्षसह सौलंकी, भंवर ङ्क्षसह खोखरा, भबूताराम, प्रोफेशन संचालक श्याम ङ्क्षसह, भंवर ङ्क्षसह राठौड़, चावंडदान बारहठ, क्रय कमेटी अध्यक्ष जब्बर ङ्क्षसह राठौड़, कमटी सदस्य रामचंद्र दायमा, रामचंद्र गहलोत, हरिवल्लभ शर्मा, दिनेश कुमार जैन, देवी ङ्क्षसह राठौड़ तथा वेदांता पावर सोल्यूशन के धर्मपाल गढवाल, सत्यपाल गढवाल।