‘एंट्री उन्हीं को मिलेगी…’, महेश बाबू ने जारी किया वीडियो, ‘ग्लोबट्रॉटर’ पर इवेंट से पहले फैंस को दी सलाह

Last Updated:November 15, 2025, 11:46 IST
महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म ‘ग्लोबट्रॉटर’ को लेकर हैदराबाद में आज खास इवेंट होने वाला है. इस कार्यक्रम से पहले एक्टर ने फैंस के लिए खास मैसेज दिया है. उन्होंने कहा कि इवेंट में एंट्री पाने के लिए फैंस को कुछ नियमों का पालन करना होगा और वे एंट्री के लिए अपने पास इवेंट पास जरूर रखें. निर्देशक एसएस राजामौली भी इसी तरह की चेतावनी जारी कर चुके हैं. इस कार्यक्रम में ‘ग्लोबट्रॉटर’ से महेश बाबू का पहला लुक और पहला टीजर जारी किया जाएगा.
एसएस राजामौली की फिल्म से जारी होगा महेश बाबू का लुक.
नई दिल्ली. साउथ स्टार महेश बाबू अपनी अपकमिंग ‘ग्लोबट्रॉटर’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इसका डायरेक्शन एसएस राजामौली ने किया है. आज यानी 15 नवंबर को इस मूवी को लेकर हैदराबाद में एक बड़े इवेंट का आयोजन किया जा रहा है, जो शाम को रामोजी फिल्म सिटी के पास होगा और इसकी तैयारियों को लेकर खास ध्यान रखा जा रहा है.
पिछले दिनों हुई कुछ खतरनाक घटनाओं को देखते हुए इवेंट में कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की जा रही है. इस बात की घोषणा करने के लिए निर्देशक एसएस राजामौली पहले ही एक वीडियो जारी कर चुके हैं. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, ‘जो भी इस कार्यक्रम में शामिल होने आ रहे हैं, उन्हें नियमों का पालन करना अनिवार्य है.’
महेश बाबू ने फैंस से की खास अपील
एसएस राजामौली के बाद अब महेश बाबू ने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपना वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस से सावधान रहने की अपील की है. खास तौर पर उन्होंने स्पष्ट किया, ‘एंट्री सिर्फ उन्हीं फैंस को दी जाएगी, जिनके पास इवेंट का पास होगा. बिना पास के वेन्यू पर ना आएं’.
View this post on Instagram



