Rajasthan
पिता पेशे से दर्जी, मां भी बंटाती थी सिलाई के काम में हाथ, दोनों भाई एक साथ बने IPS
01
न्यूज 18 हिंदी आपके लिए हर ऐसी सक्सेस स्टोरीज लेकर आता है, जिना संघर्ष आगे बढ़ने, कुछ करने की हिम्मत देता है. इसी कढ़ी में आज की कहानी दो सगे भाइयों के एक साथ IPS बनने की है. ये कहानी आईपीएस पंकज कुमावत और अमित कुमावत की है. पंकज और अमित कुमावत साधारण परिवार से हैं. उन्होंने अपनी जिंदगी आर्थिक रूप से मुश्किल में बिताई.