Sports
Virat Kohli to Ashwin, Jadeja has already come into controversies due to runouts, fans called him ‘selfish’ | IND vs ENG: विराट कोहली से लेकर अश्विन तक जडेजा पहले भी रनआउट के चलते आ चुके हैं विवादों में, फैंस ने बताया ‘सेल्फिश’

नई दिल्लीPublished: Feb 15, 2024 05:47:19 pm
IND vs ENG: यह पहली बार नहीं है जब जडेजा ने ऐसा कुछ किया है। पूर्व कप्तान विराट कोहली से लेकर स्पिनर रविचन्द्र अश्विन तक जडेजा सरफराज से पहले इन्हें भी टेस्ट मैच में रनआउट करा चुके हैं।
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। लेकिन इस मैच के जरिये अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर रहे सरफराज खान का विकेट विवादों में आ गया और चर्चा का विषय बन गया।