National

पीएम मोदी आज से वाराणसी दौरे पर, पूर्वांचल को देंगे नई परियोजनाओं की सौगात

पीएम नरेंद्र मोदी आज वाराणसी दौरे पर रवाना होंगे। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी पूर्वांचल को विकास की कई नई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार 25 अक्टूबर से अपने वाराणसी के दौरे पर रवाना होंगे। वाराणसी पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र भी है। ऐसे में सभी की नज़रें पीएम मोदी के इस दौरे पर रहेंगी। साथ ही वाराणसी की जनता भी पीएम मोदी के इस दौरे के लिए उत्साहित है। पीएम मोदी का यह दौरा सिर्फ वाराणसी ही नहीं, बल्कि पूरे पूर्वांचल के लिए अहम है।

‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का करेंगे शुभारंभ

पीएम मोदी इस करीब डेढ़ घंटे वाराणसी में रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर आयोजित एक कार्यक्रम में जनता को संबोधित करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी ‘प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना’ का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत न सिर्फ वाराणसी, बल्कि पूरे पूर्वांचल को अनेकों परियोजनाओं की सौगात मिलेंगी। 64,180 करोड़ रुपये के बजट वाली प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना के तहत वाराणसी और पूर्वांचल को कुल 5200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का लाभ मिलेगा।

screenshot_2021-10-25_pm_modi_in_varanasi.png

पीएम मोदी द्वारा वाराणसी/पूर्वांचल के लिए आज लोकार्पित की जाने वाली विकास परियोजनाएं

  1. रिंग रोड फेस 2 – राजातालाब से वाजिदपुर हरहुआ मार्ग।
  2. वाराणसी गोरखपुर एनएच-29 पर वाराणसी से बिरनो गाजीपुर तक 72.15 किलोमीटर राजमार्ग।
  3. कोनिया सेतु – कोनिया सलारपुर वरुणा नदी पर पुल।
  4. कालिकाधाम सेतु – बाबतपुर कपसेठी भदोही मार्ग पर स्थित कालिका धाम पुल।
  5. सड़क चौड़ीकरण – वाराणसी छावनी से पड़ाव तक।
  6. रामनगर में 10 एमएलडी एसटीपी और इंटरसेप्टर सीवर लाइन।
  7. वरुणा नदी के चैनेलाइजेशन और नदी तट का विकास कार्य।
  8. गंगा गोमती संगम स्थल कैथी में संगम घाट का निर्माण।
  9. मार्कण्डेय महादेव घाट कैथी में गंगा नदी के तट पर घाट का निर्माण।
  10. दशाश्वमेध घाट पर गोदौलिया से दशाश्वमेध घाट तक का पर्यटन का विकास।
  11. 11.5 घाटों का पुनरुद्धार।
  12. शूलटंकेश्वर घाट पर पर्यटन विकास कार्य।
  13. राजघाट से मालवीय पुल तक विकास कार्य।
  14. सर्किट हाउस परिसर में अंडरग्राउंड पार्किंग का निर्माण।
  15. टाउन हॉल अंडर ग्राउंड पार्किंग व पार्क।
  16. पुरानी काशी के राज मंदिर वार्ड का पुनर्विकास।
  17. पुरानी काशी के दशाश्वमेध घाट में विकास कार्य।
  18. जगमबाड़ी वार्ड का विकास कार्य।
  19. 8 कुंडों का सुंदरीकरण व संरक्षण कार्य।
  20. चकरा तालाब का सुंदरीकरण व संरक्षण कार्य।
  21. स्वर्गीय गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल चौकाघाट मल्टीपरपरज हॉल का उन्नयन कार्य।
  22. बायो सीएनजी प्लांट – शहंशाहपुर गोआश्रय केंद्र में।
  23. लाल बहादुर शास्त्री फल व सब्जी मंडी पहाड़िया का नवीनीकरण कार्य।
  24. बीएचयू राजपूताना ग्राउंड में छात्र गतिविधि केंद्र।
  25. बीएचयू गर्ल्स हॉस्टल 200 सिटिंग रूम का निर्माण।
  26. विवेकानंद हॉस्टल के पीछे आवासीय अपार्टमेंट का निर्माण।
  27. बीएचयू में धनराज गिरी बॉयज हॉस्टल ब्लॉक का निर्माण।
  28. राजकीय पशु धन एवं कृषि प्रक्षेत्र आराजी लाइन का नवीनीकरण कार्य।
  29. चांदपुर औद्योगिक क्षेत्र में आंतरिक अवस्थापना विकास कार्य।

screenshot_2021-10-25_pm_modi_in_varanasi_1.png

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj