पीएम मोदी कल फ्रांसीसी राष्ट्रपति को दिखाएंगे जंतर-मंतर, ऐसा रहेगा मिनट टू मिनट कार्यक्रम

जयपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की गुरुवार 25 जनवरी को होने वाली जयपुर यात्रा को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसको लेकर जारी किए गए मिनट टू मिनट कार्यक्रम की जानकारी भी सामने आ चुकी है. यह पहला मौका होगा जब दोनों नेता जयपुर के टूरिस्ट प्लेस एक साथ देखेंगे. फ्रांसीसी राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में विश्व प्रसिद्ध जंतर मंतर के बारे में जानकारी दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैक्रों का एयरपोर्ट पर राज्यपाल कलराज मिश्र, सीएम भजनलाल शर्मा और दोनों डिप्टी सीएम दीया कुमारी और डॉ. प्रेमचंद बैरवा स्वागत करेंगे.
सूचना के अनुसार फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहले जयपुर पहुंचेगे और वे आमेर फोर्ट को देखेंगे. इसके बाद वे जंतर मंतर पहुंचेंगे और यहां उनकी पीएम मोदी के साथ मुलाकात होगी. इस दौरान विशेष सुरक्षा इंतजाम के साथ दो गाइड भी साथ रहेंगे. पीएम मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों को जयपुर के खास टूरिस्ट प्लेस के बारे में जानकारी देंगे. इन टूरिस्ट प्लेस पर इन वीवीआईपी मेहमानों के फोटो शूट भी होंगे.
मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार
- फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों दोपहर 2:30 बजे विशेष विमान से पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
- जयपुर एयरपोर्ट से दोपहर 2:45 बजे रवाना होकर 3:15 बजे पहुंचेंगे आमेर फोर्ट
- करीबन 2 घंटे आमेर फोर्ट रुकेंगे इमैनुएल मैक्रों
- यहां फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आगमन पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम
- आमेर फोर्ट से शाम 5:15 बजे रवाना होंगे जंतर मंतर के लिए
- वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4:35 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
- विशेष विमान से आयेंगे जयपुर एयरपोर्ट
- एयरपोर्ट से निकलकर करीब शाम 5 बजे पहुंचेंगे सिटी पैलेस
- शाम 5:20 बजे सिटी पैलेस से पहुंचेंगे जंतर मंतर
- शाम 5:30 बजे इमैनुएल मैक्रों पहुंचेंगे जंतर मंतर
- जंतर मंतर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिलेंगे इमैनुएल मैक्रों से
- करीबन आधे घंटे जंतर मंतर रुकेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसीसी राष्ट्रपति
- फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे जंतर मंतर
- वहां से शाम 6:00 रोड शो के माध्यम से निकलेंगे हवा महल के लिए
- करीब शाम 6:15 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पहुंचेंगे हवा महल
- हवा महल के सामने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फ्रांसिस राष्ट्रपति पियेंगे चाय
- हवा महल से शाम 6:35 बजे रवाना होकर करीब शाम 6:45 बजे पहुंचेंगे होटल रामबाग पैलेस
- हवा महल से अल्बर्ट हॉल के सामने से निकलते हुए जाएंगे होटल रामबाग पैलेस के लिए
- होटल रामबाग पैलेस में करेंगे डिनर
- करीब रात 8:25 बजे रामबाग पैलेस से रवाना होकर रात 8:50 बजे पहुंचेंगे जयपुर एयरपोर्ट
.
Tags: Bhajan Lal Sharma, Emmanuel Macron, France, France India, Jaipur news, Jantar Mantar, PM Modi, Pm narendra modi, Prime Minister Narendra Modi, Rajasthan news in hindi
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 20:24 IST