पीएम मोदी का गुजरात- राजस्थान दौरा, पोखरण में देखेंगे भारत शक्ति एक्सासाइज, देंगे 85,000 करोड़ की सौगात | Lok Sabha election 2024 PM Modi visit to rajasthan gujarat on 12 march will see Bharat Shakti tri-service exercise in Pokhran
जमीन, आसमान, पानी , साइबर खतरों से निपटने के लिए युद्धाभ्यास
PMO की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ‘भारत शक्ति’ युद्धाभ्यास आत्मनिर्भरता पहल के आधार पर देश की शक्ति के प्रदर्शन के रूप में स्वदेशी हथियार प्रणालियों और प्लेटफार्मों की एक सीरिज का प्रदर्शन करेगी। इसमें कहा गया है कि यह एक्सासाइज जमीन, आसमान, पानी यानी समुद्र, साइबर और अंतरिक्ष डोमेन में आने वाले खतरों से निपटने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों की क्षमताओं को प्रदर्शित किया जाएगा।
85,000 करोड़ की कई परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास
इसके अलावा पीएम मोदी 85,000 करोड़ की कई विकास परियोजनाओं को देश के नाम समर्पित करेंगे। पीएम मोदी मंगलवार सुबह करीब 10 बजे प्रधानमंत्री साबरमती आश्रम जाएंगे, जहां वह कोचरब आश्रम का उद्घाटन करेंगे और गांधी आश्रम स्मारक के मास्टर प्लान का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद वह 1:45 बजे राजस्थान के पोखरण पहुंचेंगे।