पीएम मोदी की सुरक्षा चूक के नाम पर भाजपा ने तोड़ी कोरोना गाइडलाइन | BJP broke Corona guideline

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच भाजपा नेताओं का ये कैसा रवैया
जयपुर
Published: January 07, 2022 07:29:58 pm

पीएम मोदी की सुरक्षा चूक के नाम पर भाजपा ने तोड़ी कोरोना गाइडलाइन
पीएम के खिलाफ षडयंत्र का आरोप
धरने में भाजपा के सभी बड़े नेता शामिल हुए और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान नेताओं ने इसे योजनाबद्ध तरीके से किया गया षड्यंत्र का आरोप लगाया। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि ये योजनाबद्ध तरीके से किया गया षडयंत्र है। प्रदेश प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने कहा कि पीएम के दौरे में प्रॉटोकॉल का पालन नहीं किया गया जो एक साजिश का हिस्सा था। पंजाब सरकार गलती स्वीकारे और इस चूक पर माफी मांगे।
ये नेता हुए शामिल
धरने में गुलाबचंद कटारिया के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी, विधायक अशोक लाहोटी, शहर अध्यक्ष राघव शर्मा, कार्यवाहक महापौर शील धाभाई, उप महापौर पुनीत कर्णावट सहित शहर भाजपा से जुड़े पदाधिकारी धरने में शामिल हुए।इस दौरान सभी नेताओं ने भी प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा।
अगली खबर