National
पीएम मोदी के दौरे से पहले संदेशखाली हमले के मास्टरमाइंड पर टीएमसी का एक्शन, 6 साल के लिए किया सस्पेंड | TMC has suspended to sandeshkhali mastermind shahjhan sekh for 6 years

कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण नहीं कर पा रहे थे गिरफ्तार
शाहजहां शेख की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए दक्षिण बंगाल ADG सुप्रतिम सरकार ने कहा, “कोर्ट के स्टे ऑर्डर के कारण हम गिरफ्तारी नहीं कर पा रहे थे… लेकिन जब कोर्ट ने स्पष्ट कह दिया कि शेख शाहजहां की गिरफ्तारी पर कोई रोक नहीं है तो हमने तत्काल कार्रवाई करते हुए कल रात मिनाखा से शेख शाहजहां को गिरफ्तार किया, कुछ ही समय में हम उसे अदालत में पेश करेंगे… हम पर बाध्यता थी लेकिन ED पर कौन सी बाध्यता थी कि उन्होंने गिरफ्तारी नहीं की?”
महिलाओं के साथ दरिंदगी का आरोप
गौरतलब है कि टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर बंदूक के दम पर जमीन हड़पने और स्थानीय महिलाओं के साथ छेड़छाड़ की घटना को अंजाम देने का आरोप है। इसके गिरफ्तारी के बाद संदेशखाली की महिलाओं ने जश्न मनाकर अपनी खुशी जाहिर की है।