जोधपुर एयरपोर्ट पर सांप दिखने से मची अफरा-तफरी.

Last Updated:March 29, 2025, 11:59 IST
Jodhpur News: जोधपुर एयरपोर्ट पर अचानक सांप के दिखने से अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मियों ने सांप को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं छिप गया.X
जोधपुर एयरपोर्ट
हाइलाइट्स
जोधपुर एयरपोर्ट पर 5 फुट लंबा सांप घुसा.सांप के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.सांप को ढूंढने के लिए टीमें लगाई गई हैं.
जोधपुर. जोधपुर एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जब एक सांप एयरपोर्ट के अंदर घुस गया और यात्रियों के लगेज बेल्ट के पास दिखाई दिया. एयरपोर्ट के अंदर अचानक सांप के दिखने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई.
सांप के दिखने के बाद, यात्रियों ने तुरंत इसकी सूचना एयरपोर्ट प्रशासन को दी. एयरपोर्ट में मौजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों ने तत्काल सांप को पकड़ने के प्रयास शुरू किए, लेकिन तब तक वह कहीं इधर उधर भाग कर छिप गया. हालांकि, गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नहीं हुआ और न ही किसी यात्री को सांप ने नुकसान पहुंचाया.
एयरपोर्ट प्रशासन ढूंढने का कर रहा है प्रयास एयरपोर्ट प्रशासन की ओर से सांप को ढूंढने के लिए कई विशेष टीमें लगाई गई हैं. कर्मचारियों ने परिसर के सभी क्षेत्रों की छानबीन की, लेकिन अभी तक सांप का कोई सुराग नहीं मिला है. एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि सांप अभी भी एयरपोर्ट के परिसर में हो सकता है, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
सीसीटीवी से रखी जा रही नजरयात्रियों ने इस घटना को लेकर वीडियो बनाया और कुछ सांप के पीछे भागते नजर आए. वहीं, सांप पकड़ने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि सांप अक्सर गर्म स्थानों पर छिपने का प्रयास करते हैं, और यह घटना एयरपोर्ट के पास झाड़ियां होने के साथ ही मिल सकता है. हालांकि, एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे घबराएं नहीं और एयरपोर्ट कर्मचारियों द्वारा लगातार सीसीटीवी के माध्यम से नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि वर्तमान में, सांप को ढूंढने के प्रयास जारी हैं, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा.
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
March 29, 2025, 11:59 IST
homerajasthan
जोधपुर एयरपोर्ट पर दिखा 5 फीट लंबा सांप, देखते ही चारों तरफ मच गई अफरा-तफरी