Entertainment
पुलिस ऑफिसर बनना चाहते थे बन गए एक्टर, दीं बैक-टू-बैक 35 सुपरिहट फिल्में, फिर क्यों बेचान पड़ा आशियाना?
04
राजेंद्र कुमार ने अपने 4 दशक के एक्टिंग करियर में तकरीबन 80 फिल्मों में काम किया. 60 के दशक में उनकी फिल्में धूल का फूल, घराना, दिल एक मंदिर, मेरे महबूब, संगम, आई मिलन की बेला, आरजू, सूरज, झुक गया आसमान, तलाश और गंवार जैसी कई ऐसी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई जो बड़ी हिट साबित हुईं. उनकी कई फिल्में तो 25 हफ्तों तक सिनेमाघरों में लगी रही थी. राजेंद्र कुमार की फिल्में देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर, लोगों का हुजुम उमड़ पड़ता था.