पुलिस कमिश्नरेट में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए कंट्रोल रुम पुन स्थापित | Control room re-established in Police Commissionerate to follow Kovid
रात 11 बजे से रहेगी सख्ती
जयपुर
Published: January 04, 2022 11:02:36 pm
पुलिस कमिश्नरेट में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए कंट्रोल रुम पुन स्थापित किया गया हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वितीय हैदर अली जैदी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए कंट्रोल रुम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रुम में आमजन अपनी कोई भी समस्या एवं शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। यह 24 घंटे सातों दिन क्रियाशील रहेगा। जैदी ने निर्देश दिए कि सभी थानाधिकारी एवं बीट कांस्टेबल यह सुनिश्चत करे कि कोविड से प्रभावित व्यक्ति प्रोटोकॉल की पूरी पालना करते हुए कंटेन्मेंट जोन में ही रहे। उन्होंने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट के सभी उपायुक्त एवं सहायक पुलिस आयुक्त ने अपने अपने क्षेत्रों के रेस्टोरेंट और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक कर सभी को निर्देशित किया है कि वह अपने प्रतिष्ठान रात्री १० बजे आवश्यक रुप से बंद कर दें। इसके पश्चात रात्रि 11 बजे से कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जाएगी। कर्फ्यू में अनावश्यक रुप से घर से बाहर नहीं निकले। उन्होंने बताया कि सभी थाना क्षेत्रों की चेतक पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा कोविड प्रोटोकॉल की पालना के साथ ही वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करेगी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने आमजन से अपील की है कि सभी अनावश्यक रुप से घरों से बाहर नहीं निकले। अपने घरों में ही रहे और राज्य सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन की पालना करें।
पुलिस कमिश्नरेट में कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए कंट्रोल रुम पुन स्थापित
रात 11 बजे से रहेगी सख्ती
जैदी ने बताया कि नाइट कर्फ्यू की सख्ती से पालना करवाई जाएगी। अगर कोई व्यक्ति बिना वजह घर से बाहर निकलता है तो उस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जैदी ने सभी लोगों से कोविड गाइड लाइन की पालना करने की अपील करते हुए कहा कि लोग कोविड गाइड लाइन की पालना करे और मास्क लगाए और दो गज की दूरी बनाकर रखे।
अगली खबर