पुलिस कर्मियों के लिए सीकर पुलिस अधीक्षक की नई पहल– News18 Hindi

सीकर. पुलिसकर्मियों (Police personal) के लिए लगातार ड्यूटी बेहद तनाव (Stress) भरा काम है. उन्हें छुट्टियों (Leave) के लिए काफी मुश्किलें आती हैं. ऐसे में सीकर पुलिस अधीक्षक (Police superintendent) ने नई पहल की है. इस पहल से न सिर्फ पुलिसकर्मियों को राहत मिलेगी, बल्कि उनके परिजनों के लिए भी यह सौगात होगी. सीकर एसपी के इस फैसले के बाद पुलिसकर्मियों में काफी खुशी का माहौल है. एसपी कुंवर राष्ट्रदीप का मानना है कि ऐसा करने से पुलिसकर्मी अपने परिवार के साथ तो होंगे ही, साथ ही तनाव कम करने में भी ये काफी सहायक रहेगा.
परिवार के साथ खुशियां बांटने का मिलेगा मौका
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने एक आदेश से जिले के सभी पुलिसकर्मियों को उनके जन्मदिन का तोहफा दिया है. पुलिस अधीक्षक ने जारी आदेश में कहा है कि पुलिसकर्मी अब से अपने जन्मदिन पर छुट्टी मना सकेंगे. ताकि इस खुशी के मौके को वे अपने परिवार के साथ एंजॉय कर सकें.
जन्मदिन पर 24 घंटे के लिए मिलेगा अवकाश
पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिसकर्मी को उसके जन्मदिन के दिन दोपहर 12 बजे से अगले दिन दोपहर 12 बजे तक की छुट्टी मिलेगी. ताकि पुलिसकर्मी भी अपने जन्मदिन को अपने परिवारीजनों के साथ सेलीब्रेट कर सकें. इससे पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिजन भी खुश हो सकेंगे.
समस्त कर्मियों को आदेश की अनुपालना के निर्देश
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने समस्त पुलिस उप अधीक्षकों को जारी आदेश में कहा है कि उनके अधीन आने वाले सभी पुलिस कर्मचारियों की जन्मतिथि के अनुसार सूची तैयार करवाई जाए. साथ इस आदेश को रॉलकॉल में पढ़कर सुनाया जाए. ताकि सभी कर्मचारी जन्मदिन के दिन अपने अवकाश का उपयोग करवाना सुनिश्चित कर सकें.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.