पुलिस-पब्लिक मैत्री क्रिकेट मैच बन रहे हैं सामाजिक समरसता के प्रतीक
निराला समाज@जयपुर। पुलिस-पब्लिक के बीच आपसी सोहार्द एवं आमजन मे सामाजिक समरसता को ध्यान में रखकर पुलिस उपायुक्त उत्तर के क्षेत्राधिकार मे मौहल्लों के हिसाब से 10-10 ओवर के मैचों के रोमांचक मुकाबले हुए।
पहले दिन के मैच पुलिस थाना क्षेत्र माणक चौक मे लाडली जी का खुर्रा सटर सटल वालों की गली के मध्य खेला गया जिसमें विजेता टीम लाडली जी का खुर्रा रही और मैन ऑफ द मैच आदित्य लाडली जी का खुर्रा टीम से रहे।
दिन का दूसरा मैच मोहल्ला शिकारियों का वर्सेस पुरोहित जी का कटला के मध्य खेला गया जिसमें पुरोहित जी का कटला टीम विजेता रही मैन ऑफ द मैच यस पुरोहित जी का कटला टीम से रहे।
दिन का तीसरा मैच चौड़ा रास्ता वर्सेस संजय बाजार टीम के मध्य खेला गया जिसमें चौड़ा रास्ता की टीम विजेता रही और मैन ऑफ द मैच आशु संजय बाजार की टीम से रहे।
दिन का चौथा मैच जनता बाजार सब्जी मंडी फर्स्ट वर्सेस सौथली वालों की गली के मध्य खेला गया जिसमें जनता बाजार सब्जी मंडी फर्स्ट विजेता रही मैन ऑफ द मैच रजत सैनी जनता बाजार सब्जी मंडी टीम से रहे।
सभी टीमों को पुलिस उपायुक्त उत्तर के आला अधिकारियों माणक चौक थानाधिकारी सुरेन्द्र यादव की ओर से विजेताओं एवं प्लेयर मैन ऑफ द मैच रहे खिलाड़ियों को बधाई देते हुए हौसला अफजाई की गई।