पुलिस यूनिवर्सिटी में स्थापित होगा राजस्थान का पहला फॉरेंसिक स्टडी इंस्टीट्यूट, rajasthan first forensic study institute will open in suncity– News18 Hindi

प्रदेश में बढ़ रहे अपराधों को कम करने में यह फॉरेंसिक स्टडी इंस्टीट्यूट बहुत अहम साबित होगा. अपराध होने के बाद अपराधियों को पकड़ने में सबसे अधिक भूमिका फॉरेंसिक सबूत जुटाने की होती है. ऐसे में फॉरेंसिक एक्सपर्ट की आवश्यकता रहती है. हालांकि जिस गति से अपराध बढ़ रहे हैं उतने फॉरेंसिक एक्सपर्ट फिलहाल प्रदेश में नहीं हैं. लेकिन उसके बावजूद इस इंस्टीट्यूट के शुरू होने से जोधपुर के साथ साथ अन्य जिलों में भी अपराधियों को पकड़ने में यह इंस्टीट्यूट काफी अहम भूमिका निभायेगा. संभवत कुछ ही सप्ताह में इंस्टीट्यूट में गतिविधियां शुरू हो जाएंगी और प्रारंभिक स्तर पर दो कोर्स खोले जाने की संभावना है.
दो कोर्स से शुरू होंगे फॉरेंसिक स्टडी इंस्टीट्यूट में
गुजरात की फॉरेंसिक यूनिवर्सिटी में करीब 38 कोर्स संचालित हो रहे हैं. ये सभी कोर्स फॉरेंसिक से जुड़े हुए हैं. इनमें से जोधपुर में शुरुआती चरण में दो कोर्स शुरू होंगे. दोनो कोर्स स्नातकोत्तर स्तर यानी मास्टर्स में एमएससी करवाएंगे. सरदार पटेल पुलिस यूनिवर्सिटी के कुलपति आलोक त्रिपाठी ने बताया कि राज्य सरकार के पास फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट के लिए प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है. जल्द ही इंस्टीट्यूट को शुरू कर दिया जाएगा. यह स्टेडी सेंटर स्थापित हो जाने से राजस्थान में अपराध अनुसंधान तकनीक में काफी मजबूती आयेगी.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.