पूनियां 23 से 26 तक आधा दर्जन जिलों के दौरे पर, कार्यकर्ताओं के साथ संवाद और जना आक्रोश रैली में लेंगे हिस्सा | Satish Poonia tour of half a dozen districts Jan Aakrosh Raily Udaipur

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां 23 से 26 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और राजसमंद जिलों के प्रवास पर रहेंगे। यहां वे जन आक्रोश रैली, जिला बैठकें, प्रशिक्षण शिविर, आजीवन सहयोग निधि, कार्यकर्ताओं से संवाद सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
जयपुर
Published: December 22, 2021 07:38:43 pm
जयपुर। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां 23 से 26 दिसंबर तक चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और राजसमंद जिलों के प्रवास पर रहेंगे। यहां वे जन आक्रोश रैली, जिला बैठकें, प्रशिक्षण शिविर, आजीवन सहयोग निधि, कार्यकर्ताओं से संवाद सहित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

पूनियां 23 से 26 तक आधा दर्जन जिलों के दौरे पर, कार्यकर्ताओं के साथ संवाद और जना आक्रोश रैली में लेंगे हिस्सा
पूनियां 23 को सुबह 7 बजे जयपुर से सड़क मार्ग से प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12 बजे चित्तौड़गढ़ में जन आक्रोश रैली में शामिल होंगे। 24 दिसंबर को पूनियां उदयपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। यहां पूनियां का मोथली मोड, पालवडा, देवली गामड़ी, देवल खांस, बागदरी, सती स्कूल, भवानी टेंट, ददोलिया मोड रेलवे स्टेशन, रैन बसेरा राजपुर, हॉस्पिटल मोड, भाजपा जिला कार्यालय, प्रताप सर्किल, चपलोत लेब के पास, न्यू हॉस्पिटल चौराहा, ऑडिटोरियम हॉल सहित कई स्थानों पर कार्यकर्ताओं से संवाद व मुलाकात का कार्यक्रम है।
त्रिपुर सुंदरी के करेंगे दर्शन 25 दिसंबर को पूनियां डूंगरपुर में समर्पण निधि कार्यक्रम में शामिल होंगे। उसके बाद बांसवाड़ा में त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे और तलवाड़ा में बांसवाड़ा जिला प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसी दिन शाम 6 बजे उदयपुर प्रस्थान कर वहां उदयपुर जिला पार्टी कार्यालय में समर्पण निधि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
श्रीनाथजी के दर्शन करेंगे पूनियां 26 दिसंबर को सुबह 8 बजे नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद राजसमंद पार्टी कार्यालय में समर्पण निधि कार्यक्रम और जिला बैठक को संबोधित करेंगे। फिर भीलवाड़ा के लिए प्रस्थान कर सुबह 11 बजे भीलवाड़ा प्रशिक्षण शिविर और उसके बाद जिला समन्वय समिति बैठक को संबोधित करेंगे। वे गुलाबपुरा में खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद उनके जयपुर आने का कार्यक्रम है।
अगली खबर