पूरी फीस जमा नहीं होने पर किया स्कूल से बाहर

पूरी फीस जमा नहीं होने पर किया स्कूल से बाहर
शिक्षा विभाग की टीम से की बदसलूकी
पलिस के आने के बाद हुई कार्यवाही
12 वीं बोर्ड की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। ऐसे में निजी स्कूलों की मनमानी शुरू हो गई है। अम्बाबाड़ी स्थित सेट्रल एकेडमी स्कूल में 12 वींं कक्षा के छात्र को पूरी फीस जमा नहीं होने पर स्कूल से बाहर करने का मामला सामने आया है। स्कूल ने छात्र को अद्र्धवार्षिक परीक्षा का एडमिट कार्ड नहीं दिया। शिकायत पर शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची तो प्रबंधन ने टीम अधिकारियों के साथ बदसलूकी की। बाद में शिक्षा विभाग की टीम पुुलिस लेकर स्कूल पहुंची और कार्रवाई की। इसके बाद टीम ने स्कूल प्रबंधन से मामले में रिपोर्ट ली और जिला शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया।
जांच अधिकारी ओम कंवर राठौड़ ने बताया कि प्रिंयाशू शर्मा सेट्रल एकेडमी में 12 वीं कक्षा का छात्र है। इसके पिता का निधन हो चुका है। छात्र की पहली किश्त 15,700 जमा है। दो दिन बाद अद्र्धवार्षिक परीक्षा है। ऐसे में स्कूल ने पूरी फीस की मांग करते हुए छात्र को बाहर कर दिया। शिक्षा विभाग की टीम स्कूल पहुंची तो प्रबंधन ने टीम के साथ बुरा बर्ताव किया।