पूर्व क्रिकेटर की बात निकली सच, WC 2019 में हार के बाद फूट-फूट कर रोए धोनी! नहीं रोक सके थे इमोशन
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 से पहले ऐसा कहा जा रहा था कि महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी आईपीएल होगा. अंत तक भी कई क्रिकेटर यह दावा कर रहे थे कि महेन्द्र सिंह धोनी इस साल आईपीएल से पक्का संन्यास ले लेंगे. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. धोनी अभी भी आईपीएल खेलते रहेंगे. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया है कि वह आईपीएल 2024 में भी खेलते रहेंगे. उन्होंने साल 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल में हार पर भी बात कही. पिछले दिनों संजय बांगड़ ने कहा था कि न्यूजीलैंड से मिली हार के बाद धोनी की आंख में आंसू आ गए थे.
धोनी ने एक इवेंट के दौरान कहा,” मेरे घुटने का ऑपरेशन हो गया है अभी मैं रिहैब से गुजर रहा हूं. डॉक्टर ने मुझे कहा है कि आप नवंबर तक अच्छी तरह से ठीक हो जाएंगे. डे-टू डे रूटिन में मुझे कोई दिक्कत नहीं हो रही है. आपको पता है कि मैं इस बात पर ध्यान नहीं देता था कि लोग मुझे एक अच्छे क्रिकेटर के रूप में याद रखें. मैं हमेशा से बस ये चाहता था कि मुझे लोग एक अच्छे इंसान के रूप में याद रखे.”
‘विराट जब फॉर्म में नहीं था तब किसी ने नहीं बोला, लेकिन बाबर के लिए..’ कप्तान के सपोर्ट में उतरा PAK क्रिकेटर
MS Dhoni is so much excited to Play IPL 2024 ❤️ pic.twitter.com/XHV23vVO9y
— MAHIYANK™ (@Mahiyank_78) October 26, 2023
धोनी ने आगे कहा, “परिस्थिति के अनुसार यह संन्यास की घोषणा करने का सबसे अच्छा समय है. मेरे लिए आसान बात यह है कि धन्यवाद कहो और रिटायर हो जाओ. लेकिन सीएसके फैंस से मुझे जितना प्यार मिला है. मुझे उनके लिए एक सीजन और खेलना चाहिए. यह मेरे लिए उन्हें उपहार देने जैसा होगा.”
2019 में हार के बाद रोए थे धोनी
साल 2019 के विश्व कप सेमीफाइनल में भारत की हार पर हाल में संजय बांगड़ ने कहा था कि धोनी हार के बाद बच्चों की तरह रोने लगे थे. इसके बारे में एक फैन ने धोनी से पूछा. धोनी ने इसका जवाब देते हुए कहा, ‘जब आप करीबी गेम हार जाते हैं, तो भावनाओं पर कंट्रोल रखना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. मैं हर मैच के लिए अपना प्लान तैयार रखता हूं और मेरे लिए यह आखिरी गेम था, जो मैंने इंडिया के लिए खेला था.” बता दें कि 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 18 रनों से हराया था.
.
Tags: Chennai super kings, ICC ODI World Cup 2019, IPL, Ms dhoni, Sanjay bangar
FIRST PUBLISHED : October 27, 2023, 13:46 IST