पेट्रोल पंप हड़ताल : वार्ता विफल, लिखित में आश्वासन देने पर अड़े डीलर्स,अगले 24 घंटे परेशानी भरे | petrol pump strike in rajasthan

अवकाश के कारण नहीं बिगड़े हालात
रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण जयपुर समेत प्रदेश में हालात ज्यादा नहीं बिगड़े। वहीं ड़ताल के दौरान करीब 80 करोड़ का व्यापार प्रभावित रहा है। लेकिन आगामी २४ घंटे तक पेट्रोल पंप बंद रहने के कारण दो दिन प्रदेश के वाहन चालकों के लिए मुश्किल भरे रह सकते हैं। पेट्रोलियम डीलर्स ने वार्ता विफल होने के बाद ऐलान किया कि अगले 24 घंटे तक पूरे राज्य के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। ऐसे में लाखों वाहन चालकों को परेशानी हो सकती है।
आमजन की परेशानी देखें : खाद्य मंत्री
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि सरकार ने वार्ता के द्वार बंद नहीं किए हैं। आमजन की परेशानी को देखते हुए पेट्रोलियम डीलर हड़ताल खत्म करें। सभी जिला कलक्टरों को निर्देश दे दिए हैं कि वे पेट्रोल पंपों की हड़ताल के दौरान वैकल्पिक व्यवस्थाएं बनाए रखें और कानून व्यवस्था पर नजर रखें।