पेशावर मस्जिद ब्लास्टः भारत ने पीड़ित परिवारों के प्रति व्यक्त की संवेदना, संदिग्ध आत्मघाती हमलावर का मिला सिर

पाकिस्तान के पेशावर में दोपहर की नमाज के लिए लोग जब मस्जिद आ रहे थे तो उन्होंने कल्पना भी नहीं की होगी कि वह कुछ ही देर के मेहमान हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बीते दिन 30 जनवरी को मस्जिद के इमाम ने नमाज पढ़ाना शुरू ही किया था कि पहली लाइन में खड़े संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने बम ब्लास्ट कर दिया। यह ब्लास्ट इतना भयानक था कि मस्जिद की दीवार और छत तक गिर गई। पाकिस्तानी पुलिस अधिकारियों के अनुसार इस आत्मघाती हमले में अब तक 95 होगों की मौत हो गई है। वहीं 221 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अभी भी मलबे से शवों को निकालने के लिए बचाव अभियान जारी है।
इस आत्मघाती हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान का प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन तहरीक-ए-तालिबान ने ली है। इससे पहले भी यह खुंखार आतंकी संगठन पाकिस्तान में कई बड़े हमले कर चुका है।
यह भी पढ़ें: पेशावर मस्जिद ब्लास्टः कौन था उमर खालिद, जिसकी हत्या का बदला लेने के लिए TTP ने 93 लोगों की जान ले ली
भारत ने पेशावर मस्जिद में हुए आत्मघाती हमले की निंदा की
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट करते हुए पाकिस्तान के पेशावर में हुए आत्मघाती हमले की निंदा की है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि “भारत कल पेशावर में हुए आतंकवादी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। हम इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं, जिसने इतने लोगों की जान ली है।”
ब्लास्ट वाली जगह से बरामद हुआ संदिग्ध आत्मघाती हमलावर का सिर
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पुलिस को ब्लास्ट वाली जगह पर संदिग्ध आत्मघाती हमलावर का सिर बरामद हुआ हो गया है। पेशावर पुलिस अधिकारी मोहम्मद एजाज खान ने कहा कि संदिग्ध हमलावर का सिर घटनास्थल से बरामद हो गया है। बचाव अभियान समाप्त होने के बाद विस्फोट की सही प्रकृति का पता चलेगा।
यह भी पढ़ें: TTP ने ली पेशावर मस्जिद ब्लास्ट की जिम्मेदारी, 550 नमाजियों के बीच बैठा था हमलावर