पैगंबर पर विवादित टिप्पणी: कतर में भारतीय राजदूत तलब, भारत ने कहा- हमारे यहां हर धर्म का सम्मान

नई दिल्ली: पैगंबर मोहम्मद साहब पर विवादित टिप्पणी (Controversial Remark on Prophet Mohammad) को लेकर कतर की सरकार ने भारतीय राजदूत को तलब किया. अपने जवाब में भारतीय दूतावास ने कहा कि, इस तरह के ट्वीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को प्रतिबिंबित नहीं करते हैं. ये शरारती तत्वों के विचार हैं.
कतर स्थित भारतीय दूतावास से जारी बयान में कहा गया कि, “विविधता और एकता से भरी भारत की संस्कृति और सभ्य विरासत में भारत सरकार सभी धर्मों को सर्वोच्च सम्मान देती है. अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है.

Image- Twitter
इससे पहले कतर ने रविवार को भारतीय राजदूत को समन भेजा था. इसके बाद भारतीय एंबेसेडर दीपक मित्तल ने फॉरेन ऑफिस में एक बैठक की, जिसमें कतर ने नूपुर शर्मा के उनके सहयोगी नवीन कुमार जिंदल की टिप्पणी पर चिंता जताई.
बता दें कि इस मामले में बीजेपी ने नवीन जिंदल और नूपुर शर्मा को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित किया है. नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई टिप्पणी के बाद देश में जगह- जगह मुस्लिम संगठन ने विरोध जाताया है. इसके बाद बीजेपी ने यह कदम उठाया.
BJP ने नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से किया निलंबित
भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि वह सभी धर्मों का सम्मान करती है. पार्टी किसी भी धर्म के धार्मिक व्यक्तित्व के अपमान की कड़ी निंदा करती है. भाजपा महासचिव अरुण सिंह ने एक बयान में कहा कि उनकी पार्टी किसी भी संप्रदय या धर्म का अपमान या अपमान करने वाली किसी भी विचारधारा के खिलाफ है और इस तरह के विचार वाले लोगों बढ़ावा नहीं देती है.
बता दें कि कतर की यह नाराजगी ऐसे समय पर आई है जब उपराष्ट्रपति वेकैंया नायडू कतर के दौरे पर हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Indian Embassy, Prophet Muhammad, Qatar
FIRST PUBLISHED : June 05, 2022, 20:21 IST