फौजी की फैमिली से WhatsApp कॉल पर मांगी 5 लाख की फिरौती, आरोपी Andhra Pradesh से गिरफ्तार
चूरू. राजस्थान (Rajasthan) के चूरू (Churu) में फौजी की फैमिली से 5 लाख की फिरौती मांगने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. चूरू की एक महिला को WhatsApp Call कर बेटे को जान से मारने की धमकी देकर पांच लाख की फिरौती (Churu 5 lakh Ransom) मांगने के मामले में कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आरोपी का फोन ट्रेस कर उसको आंध्र प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. रसुखदार आरोपी राजस्थान के किसी नेता का रिश्तेदार भी बताया जा रहा है. राजस्थान के नागौर जिले के बगरवालिया का रहने वाला कानाराम जाट अब पुलिस की गिरफ्त में है. इसे शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मामले की जांच कर रहे कोतवाली एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि चूरू के मयूर विहार कॉलोनी निवासी एक महिला ने 9 मार्च 2022 को कोतवाली पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया था. उसमें कहा गया था कि एक व्यक्ति उसे व्हाटसअप पर वाइस कॉल कर धमकी दे रहा है. उसने व्हाट्सअप कॉल कर पांच लाख रुपये की फिरौती मांगी है. महिला ने बताया कि 15 फरवरी 2022 को उसके पास चार बार किसी बदमाश ने व्हाट्सएप कॉल कर पांच लाख रुपए कि फिरौती मांगी थी.
बेटे के अपहरण और जान से मारने की धमकी दी थी
पीड़िता ने बताया कि बदमाश ने फिरौती की रकम नहीं देने पर उसके कक्षा 9वीं में पढ़ऩे वाले 13 वर्षीय बेटे का अपहरण कर जान से मारने की धमकी दी थी. महिला ने पहले इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया, लेकिन बदमाश ने 2 मार्च को फिर से उसे व्हॉट्सएप पर कॉल कर फिरौती देने के लिए धमकाया. यह बात उसने अपने फौजी पति और पड़ौसियों को बताई, जिस पर उन्होंने मामले में पुलिस की मदद लेने की बात कही. इसके बाद कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया.
ये भी पढ़ें: Gay से शादी कर 3 साल साथ रखा, फिर प्रेमी ने लड़की के लिए दिया धोखा, होश उड़ा देगी पूरी दास्तां
एसपी दिगन्त आनन्द ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए टीम गठित की और साइबर टीम की मदद लेकर आरोपी की लोकेशन को ट्रेस करवाया. आरोपी की लोकेशन आंध्र प्रदेश आने पर वहां पुलिस टीम को रवाना किया गया. एएसआई ने बताया कि आरोपी हाल में आंध्र प्रदेश में मलाईपालम में पत्थर की खान में काम करता था. बहरहाल, गिरफ्तार आरोपी को कोर्ट में पेशकर रिमाण्ड पर लिया जाएगा.
आपके शहर से (चूरू)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Churu news, Crime in Rajasthan, Rajasthan news