पैरालंपिक में दो बार गोल्ड जिताने वाले देवेन्द्र झाझड़िया बीजेपी प्रत्याशी घोषित, इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. खेल जगत के जाने में एथलीट देवेन्द्र झाझड़िया भी इस चुनाव में हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं. बीजेपी ने देवेन्द्र झाझड़िया को बड़ी खुशखबरी दी है. पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण व एक बार रजत पदक दिला चुके राजस्थान के देवेन्द्र झाझड़िया (Devendra Jhajharia) राजस्थान के चुरु से बीजेपी प्रत्याशी घोषित किए गए हैं.
भारतीय पैरालंपिक देवेन्द्र झाझड़िया भाला फेंक से जुड़े हैं. उन्होंने एथेंस में 2004 के ग्रीष्मकालीन पैरालिंपिक में भाला फेंक में अपना पहला स्वर्ण जीता और अपने देश के लिए पैरालिंपिक में एकमात्र दूसरे स्वर्ण पदक विजेता बने. वह इतिहास में एकमात्र भारतीय हैं जिन्होंने ओलंपिक / पैरालिंपिक में दो व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीते हैं.
सनराईजर्स हैदराबाद का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को दे सकता है टीम की कमान, मार्कराम पर गिर सकती है गाज
2 बार के सांसद राहुल कस्वां का कटा टिकट
देवेन्द्र झाझड़िया को टिकट देने के साथ ही चुरु के दो बार के सांंसद राहुल कस्वां का पत्ता काट दिया गया है. इस साल उन्हें वहां से टिकट नहीं मिला. देखना दिलचस्प होगा कि देवेन्द्र झाझड़िया इस साल चुनाव में बाजी मारते हैं या नहीं.
.
Tags: BJP, Devendra Jhajharia
FIRST PUBLISHED : March 2, 2024, 20:18 IST